Subscribe for notification
गैजेट्स

दमदार प्रोसेसर के साथ ऐपल ने iPad Pro को किया लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

दिल्लीः अमेरिका मशहूर टेक कंपनी Apple ने मंगलवार को M2 प्रोसेसर वाले iPad Pro (2022) को लॉन्च कर दिया। 11 इंच के डिस्प्ले से लैस इस आईपैड के वाई-फाई मॉडल की कीमत 81,900 रुपये है। वहीं, WiFi + Cellular वेरिएंट की कीमत 96,900 रुपये है।  iPad Pro (2022) का 12.9 इंच वाला वेरिएंट 1,12,900 रुपये (वाई-फाई) और WiFi + Cellular वेरिएंट 1,27,900 रुपये के प्राइस टैग के साथ आता है। आपको बता दें कि सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में आने वाले ये लेटेस्ट आईपैड 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी, 1टीबी और 2टीबी स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं। आईपैड प्रो 2022 के प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। इनकी सेल 28 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स- कंपनी 11 इंच वाले वेरिएंट में 1688×2388 पिक्सल रेजॉलूशन वाला लिक्विड रेटिना डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और प्रो मोशन फीचर के साथ आता है। वहीं, 12.9 इंच वाले वेरिएंट में कंपनी 2048×2732 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ लिक्विड रेटिना XDR मिनी-एलईडी डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इसमें भी आपको प्रो मोशन फीचर के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। ये दोनों वेरिएंट 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करते हैं। ऐपल के अनुसार अमेरिकन यूजर्स को इनमें mmWave 5G सपोर्ट भी मिलेगा।

लेटेस्ट आईपैड M2 SoC से लैस हैं। पहले से 35 प्रतिशत बेहतर ग्राफिक एक्सपीरियंस के लिए दोनों वेरिएंट में इंटीग्रेटेड 10-कोर जीपीयू दिया गया है। ऐपल ने एआई ऐक्सलरेशन के न्यूरल इंजन में भी सुधार किया है, जो इनकी मेमरी बैंडविथ 50 पर्सेंट इंप्रूव हुई है। नए आईपैड की खासियत है कि ये ऐपल पेंसिल को स्क्रीन के 12mm ऊपर से ही डिटेक्ट कर लेते हैं, ताकि यूजर्स को सटीक स्केचिंग करने में आसानी हो।

फोटोग्राफी-फोटोग्राफी के लिए आईपैड प्रो 2022 में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें 10 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल कैमरा और एक LiDAR सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए दोनों मॉडल में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है। चार्जिंग के लिए कंपनी इनके रिटेल बॉक्स में 20 वॉट का यूएसबी टाइप-C पावर अडैप्टर दे रही है। वहीं, कॉलिंग और साउंड के लिए इनमें चार स्पीकर और 5 माइक्रो फोन दिए गए हैं।

कंपनी ने भारत में नए आईपैड- iPad 2022 को भी लॉन्च कर दिया है। इसके वाई-फाई वेरिएंट की शुरुआती कीमत 44,900 रुपये है और यह 256जीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन में आता है। आईपैड 2022 के वाई-फाई + सेल्युलर वेरिएंट की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। यह भी 256जीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी सेल 28 अक्टूबर से शुरू होगी।

कंपनी इसमें 1640×2360 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 10.9 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 500 निट्स का है। इसके फ्रंट में 122 डिग्री के के फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करने वाला 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। बताते चलें कि कंपनी के दोनों लेटेस्ट आईपैड iPadOS 16 पर काम करते हैं।

 

General Desk

Recent Posts

वॉट्सएप पर अनजान फोटो पर किया क्लिक, तो जाएगा आपका बैंक अकाउंट खाली, हो सकते हैं स्कैम का शिकार, जानें कैसे जालसाजों से खुद को रखें सुरक्षित

दिल्लीः मौजूदा समय में जहां टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी को आसान बना रही है, वहीं डिजिटल युग में साइबर अपराधी नए-नए…

9 hours ago

रामनवमी के मौके पर पीएम मोदी करेंगे देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल का उद्घाटन

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामनवमी के मौके पर छह अप्रैल को तमिलनाडु के पंबन में बने देश के पहले वर्टिकल…

9 hours ago

क्या मोदी वापस लाएंगे कच्चाथीवू, श्रीलंका दौरे से तेज हुई चर्चा, इंदिरा ने समझौते में श्रीलंका को सौंपा था यह द्वीप

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को (छह अप्रैल) को तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। वह रामनवमी के मौके पर तमिलनाडु…

9 hours ago

12 घंटे चर्चा के बाद वक्फ बिल राज्यसभा से पास, पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े, राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद बनेगा कानून

दिल्लीः 12 घंटे से ज्यादा लंबी की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल गुरुवार देर रात राज्यसभा से पास हो…

1 day ago

हमारे कृषि उत्पादों पर 100 फीसदी टैरिफ वसूलता है भारत, अब होगा जैसा को तैसा का व्यवहारः अमेरिका

वाशिंगटनः अमेरिका ने भारत के साथ जैसा को तैसा व्यवहार करने की धमकी दी है। अमेरिका ने कहा है कि…

4 days ago

सलमान खान की ईद पार्टी में सेलेब्स का जमावड़ा:सोनाली बेंद्रे, सोनाक्षी, रितेश-जेनेलिया समेत कई सितारे पहुंचे

मुंबईः बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच…

4 days ago