दिल्लीः अमेरिका मशहूर टेक कंपनी Apple ने मंगलवार को M2 प्रोसेसर वाले iPad Pro (2022) को लॉन्च कर दिया। 11 इंच के डिस्प्ले से लैस इस आईपैड के वाई-फाई मॉडल की कीमत 81,900 रुपये है। वहीं, WiFi + Cellular वेरिएंट की कीमत 96,900 रुपये है। iPad Pro (2022) का 12.9 इंच वाला वेरिएंट 1,12,900 रुपये (वाई-फाई) और WiFi + Cellular वेरिएंट 1,27,900 रुपये के प्राइस टैग के साथ आता है। आपको बता दें कि सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में आने वाले ये लेटेस्ट आईपैड 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी, 1टीबी और 2टीबी स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं। आईपैड प्रो 2022 के प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। इनकी सेल 28 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स- कंपनी 11 इंच वाले वेरिएंट में 1688×2388 पिक्सल रेजॉलूशन वाला लिक्विड रेटिना डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और प्रो मोशन फीचर के साथ आता है। वहीं, 12.9 इंच वाले वेरिएंट में कंपनी 2048×2732 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ लिक्विड रेटिना XDR मिनी-एलईडी डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इसमें भी आपको प्रो मोशन फीचर के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। ये दोनों वेरिएंट 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करते हैं। ऐपल के अनुसार अमेरिकन यूजर्स को इनमें mmWave 5G सपोर्ट भी मिलेगा।
लेटेस्ट आईपैड M2 SoC से लैस हैं। पहले से 35 प्रतिशत बेहतर ग्राफिक एक्सपीरियंस के लिए दोनों वेरिएंट में इंटीग्रेटेड 10-कोर जीपीयू दिया गया है। ऐपल ने एआई ऐक्सलरेशन के न्यूरल इंजन में भी सुधार किया है, जो इनकी मेमरी बैंडविथ 50 पर्सेंट इंप्रूव हुई है। नए आईपैड की खासियत है कि ये ऐपल पेंसिल को स्क्रीन के 12mm ऊपर से ही डिटेक्ट कर लेते हैं, ताकि यूजर्स को सटीक स्केचिंग करने में आसानी हो।
फोटोग्राफी-फोटोग्राफी के लिए आईपैड प्रो 2022 में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें 10 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल कैमरा और एक LiDAR सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए दोनों मॉडल में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है। चार्जिंग के लिए कंपनी इनके रिटेल बॉक्स में 20 वॉट का यूएसबी टाइप-C पावर अडैप्टर दे रही है। वहीं, कॉलिंग और साउंड के लिए इनमें चार स्पीकर और 5 माइक्रो फोन दिए गए हैं।
कंपनी ने भारत में नए आईपैड- iPad 2022 को भी लॉन्च कर दिया है। इसके वाई-फाई वेरिएंट की शुरुआती कीमत 44,900 रुपये है और यह 256जीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन में आता है। आईपैड 2022 के वाई-फाई + सेल्युलर वेरिएंट की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। यह भी 256जीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी सेल 28 अक्टूबर से शुरू होगी।
कंपनी इसमें 1640×2360 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 10.9 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 500 निट्स का है। इसके फ्रंट में 122 डिग्री के के फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करने वाला 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। बताते चलें कि कंपनी के दोनों लेटेस्ट आईपैड iPadOS 16 पर काम करते हैं।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…