दिल्लीः आज मंगलवार यानी 18 अक्टूबर है। आज यानी दीपावली से ठीक 5 दिन पहले दुर्लभ मंगल पुष्य नक्षत्र है। दुर्लभ इसलिए क्योंकि इस दिन 5 बड़े शुभ योग बन रहे हैं। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक दीपावली से पहले शुभ कामों की शुरुआत के लिए ये महासंयोग वरदान की तरह है।
आज बन रहे पंच महायोग का दुर्लभ संयोग पिछले 200 साल में नहीं बना। आज सूर्योदय के साथ ही पुष्य नक्षत्र शुरू हो गया है। इस महामुहूर्त में हर तरह का शुभ काम लाभदायक, स्थायी और शुभ फलदायी रहेगा। रियल एस्टेट में निवेश, नए कामों की शुरुआत, वाहन, ज्वेलरी, कपड़े और अन्य चीजों की खरीदारी का अक्षय लाभ मिलेगा। साथ ही घरेलू और ऑफिस में इस्तेमाल की जरूरी चीजें खरीदना भी शुभकारी रहेगा।
ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि मंगलवार को पुष्य नक्षत्र होने से वर्धमान योग बन रहा है। साथ ही सिद्ध नाम का शुभ योग बनेगा। सूर्योदय की कुंडली में हंस, भद्र और शंख नाम के राजयोग रहेंगे। ऐसा महासंयोग कम ही बनता है।
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक पिछले 200 सालों में ऐसा संयोग नहीं बना। इस महासंयोग में व्हीकल, मकान, दुकान, कपड़े, सोना-चांदी, बर्तन और जमीन की खरीदी-बिक्री कर सकते हैं। सोना, भूमि, मकान, चांदी और धातुएं खरीदना ज्यादा लाभदायक रहता है। इस दिन सोना खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार पुष्य को सभी नक्षत्रों में सबसे अच्छा माना गया है। जो स्थाई होता है। इसे शास्त्रों में अमरेज्य भी कहा गया है। यानी वो नक्षत्र जो जीवन में स्थिरता और अमरता लेकर आता है। यानी इस नक्षत्र में किए गए कामों में स्थायित्व का भाव होता है। इसलिए इसमें ऐसे काम करने चाहिए जो लंबे समय तक चलें। जिनमें बदलाव करने की इच्छा न हो।
ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इन दिनों में खरीदारी बेहद शुभ होती है। पुष्य नक्षत्र से दिवाली तक तिथि, नक्षत्र और ग्रहों का विशेष संयोग बनने से निवेश, लेन-देन और नई शुरुआत के लिए ये समय बहुत शुभ माना जाता है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…