Subscribe for notification
ऑटोमोबाइल

नए लुक में अपने दीवानों को रिझाने आ रही बुलेट 350, हासिल करें नई बाइक के बारे में पूरी जानकारी

दिल्लीः बुलेट 350 के दीवानों के लिए अच्छी खबर है। जी हां रॉयल एनफील्ड अपने 350cc पोर्टफोलियो को रिफ्रेश करने के मिशन पर है। आपको बता दें कि ऑल न्यू प्लेटफॉर्म और जे-सीरीज इंजन पाने वाली पहली बाइक Meteor 350 थी, जिसे कंपनी ने 2020 में लॉन्च किया गया था। पिछले साल न्यू-जेन क्लासिक 350 को लॉन्च किया गया था और इस साल हंटर 350 को लॉन्च किया गया। अब कंपनी बुलेट 350 को अपग्रेड करने की तैयारी है।

कितना बदल जाएगी बुलेट 350- इस बाइक के लुक में हालांकि ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किए जाएंगे। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक नई-जेन बुलेट अपने पुराने बोल्ड लुक एपीयरेंस के साथ ही मार्केट में आएगी। पुराने मॉडल की तरह ही नई बाइक बिल्कुल देसी लुक और बोल्ड रोड प्रजेंस के साथ नजर आएगी। इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है, जिसमें कुछ प्रमुख बदलाव में इसका एक नया हेडलैम्प और टेललैंप नजर आता हैं। कुल मिलाकर न्यू-जेन क्लासिक 350 पुरानी बुलेट से बहुत अलग नहीं हैं।

नई बुलेट 350 में क्रोम हाइलाइट्स का थोड़ा ज्यादा उपयोग किया गया है। मौजूदा बुलेट की तुलना में इसमें क्रोम का थोड़ा ज्यादा यूज किया गया है। इसके हेडलैंप, टर्न इंडिकेटर्स, फ्यूल टैंक और रियर व्यू मिरर पर क्रोम बिट्स देखे जा सकते हैं। लंबी क्रोम प्लेटेड एग्जॉस्ट पाइप इसकी एक और खासियत है।

फीचर्स- नई बाइक में रेट्रो थीम काफी हद तक पहले की तरह ही है, जिसमें राउंड हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर्स, क्लासिक टियर-ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, साइड में पुराने स्कूल यूटिलिटी बॉक्स, ब्रॉड रियर मड गार्ड और वायर-स्पोक व्हील्स जैसे फीचर्स हैं। हालांकि, इस बाइक के बारे में अभी तक रॉयल एनफील्ड द्वारा कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक न्यू-जेन बुलेट 350 के लिए कुछ नए कलर ऑप्शन पेश किए जाने की उम्मीद है। मौजूदा समय में बुलेट को ब्लैक, ओनिक्स ब्लैक और बुलेट सिल्वर के रंग विकल्पों में पेश किया जाता है। Bullet ES (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) वैरिएंट में रीगल रेड और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं।

राइडिंग एर्गोनॉमिक्स काफी हद तक समान है, हालांकि बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव के लिए सिंगल-पीस सैडल को बेहतर गुणवत्ता वाला फोम मिल सकता है। इष्टतम आराम और न्यूनतम तनाव के लिए बाइक में एक विस्तृत, एर्गोनॉमिक रूप से रखा गया हैंडलबार है। सीट का स्कूप्ड आउट राइडर सेक्शन इष्टतम आराम और नियंत्रण सुनिश्चित करता है। पिलियन सीट सेक्शन लंबा और चौड़ा है और अतिरिक्त सुविधा और सुरक्षा के लिए ग्रैब रेल्स के साथ आता है।

न्यू-जेन बुलेट 350 का इंजनन्यू बुलेट में 350cc प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगा, जो वर्तमान में Meteor और नए क्लासिक 350 में है। इंजन नई जे-सीरीज यूनिट होगी, जो 20.2 बीएचपी की अधिकतम पावर और 27 एनएम की पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। मौजूदा 350cc इंजन 19.1 bhp पर थोड़ा कम पावर देखने को मिलता है। हालांकि, टॉर्क 28 एनएम से अधिक है।

 

admin

Recent Posts

अमेरिकी कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रम्प के आदेश पर लगाई रोक, बोला…इससे दिमाग चकरा गया

वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…

7 hours ago

CBSE Exams : फोन के साथ पकड़े गए, तो दो साल का प्रतिबंध, जानें बोर्ड ने किया जारी किये है आदेश

दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…

8 hours ago

दिल्ली पहुंचे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो, विदेश राज्य मंत्री पावित्रा मार्गेरिटा ने हवाई अड्डे पर किया स्वागत

दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…

9 hours ago

हमले की झूठी कहानी गढ़ने, दूसरों पर आरोप लगाने की बजाय केजरीवाल दें अपनी पार्टी की अंतर्कलह पर ध्यानः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…

11 hours ago

बीजेपी नेताओं की सभाओं में उमड़ता जनसैलाब साफ कह रहा है कि दिल्ली में जनता बदलाव चाहती हैः धामी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…

12 hours ago

यूपी जाकर देखें केजरीवाल की किस गति से विकसित हो रहा है राज्यः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

16 hours ago