Subscribe for notification
खेल

टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा उलटफेर, पहले ही मुकाबले में नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रन से पहरा

स्पोर्ट्स डेस्क, गीलॉन्ग (ऑस्ट्रेलिया): ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में सबसे बड़ा उलटफेर हो गया। एशियाई चैंपियन श्रीलंका क्रिकेट टीम को आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले ही मैच में नामीबिया के खिलाफ 55 रन से हार का सामना करना पड़ा है। राउंड 1 के पहले मैच में नामीबिया ने 164 का टारगेट दिया था, लेकिन श्रीलंका की पूरी टीम 108 रनों पर सिमट गई। नामीबिया ने ऑस्ट्रेलिया के गीलॉन्ग स्थित साइमंड्स स्टेडियम (Simonds Stadium, Geelong) में रविवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया था। इस हार के बाद श्रीलंका के सुपर 12 में पहुंचने की उम्मीदों को गहरा धक्का लगा है। आपको बता दें कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी एसोसिएट्स टीम का फुल मेंबर टीम के खिलाफ यह तीसरी बड़ी जीत है।

ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेटः

पहला: दूसरे ओवर की चौथी बॉल में 12 के टीम स्कोर पर कुशल मेंडिस (6) डेविड विसे की गेंद पर कीपर ग्रीन को कैच दे बैठे।
दूसरा: टीम स्कोर 21 रन ही पहुंचा था कि बेन शिकोंगो ने पथुम निसांका (9) को स्मिट के हाथ कैच कराया।
तीसरा: 21 रन पर ही दनुष्का गुणथिलका बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। शिकोंगो की बॉल हल्का एज लेते हुए विकेट के पीछे ग्रीन के दस्तानों में पहुंच गई।
चौथा: 6.3 ओवर की तीसरी बॉल में धनंजय डी सिल्वा (12) को फ्राईलिंक ने शिकोंगो के हाथ कैच कराया।
पांचवां: राजपक्षे 11वें ओवर में शोल्ट्ज़ का शिकार बने। उन्हें शोल्ट्ज़ ने कुक के हाथ कैच कराया। दोनों के बीच 34 रनों की उपयोगी साझेदारी हुई।
छठवां: हसरंगा भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। वे 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शोल्ट्ज़ लिंगेन के हाथ कैच कराया।
सातवां: श्रीलंका की आखिरी उम्मीद कप्तान दासुन शनाका (29) पर फ्राईलिंक की गेंद में विकेट के पीछे आउट हुए।
आठवां: 14.2 ओवर में प्रमोद मदुशन शून्य पर आउट हुए। उन्हें लिंगेन और ग्रीन ने रन आउट कर दिया।
नौवां: चमिका करुणारत्ने (5) को स्मिट ने बार्ड के हाथ कैच कराया।
दसवां: दुष्मंथा चमीरा के रूप में टीम का आखिरी विकेट गिरा। उन्हें विसे ने कप्तान इरास्मस के साथ कैच कराया।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही नामीबिया के 6 विकेट 93 रन पर गिर चुके थे। 15वां ओवर चल रहा था। यहीं से फ्राइलिंक और जेजे स्मिट ने मैच पलटने की शुरुआत की। दोनों ने महज 33 गेंदों पर 69 रन की पार्टनरशिप कर दी और स्कोर 163 तक पहुंचा दिया।

मुश्किल हुई श्रीलंका की डगरः इस जीत के साथ ही नामीबिया ने सुपर-12 में प्रवेश पाने की प्रबल दावेदारी पेश की है। हालांकि उसे अभी तीन मुकाबले और खेलने हैं। दूसरी ओर इस करारी हार से 2014 की चैंपियन श्रीलंका की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। अगर उसे सुपर-12 में पहुंचना है तो शेष क्वालिफायर मुकाबले जीतने होंगे।

नामीबिया के ऑलराउंडर जेन फ्राईलिंक जीत के हीरो रहे। उन्होंने 28 गेंदों में 44 रन बनाए। साथ ही दो विकेट भी लिए। फ्राईलिंक ने नामीबिया की ओर से जेजे स्मिट के साथ 33 गेंदों में 69 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी की मदद से नामीबिया शुरुआती झटकों के बाद भी बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुआ। गेंदबाजी में फ्राईलिंक ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

General Desk

Recent Posts

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

23 minutes ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

32 minutes ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

13 hours ago

झूठ गढ़ने के मशीन हैं अरविंद केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…

13 hours ago

AAP वाले हार से इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रोज नई-नई घोषणाएं करनी पड़ रही हैंः मोदी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…

13 hours ago

महाकुंभ में आज यूपी कैबिनेट की बैठक, 54 मंत्रियों के साथ योगी संगम में लगायेंगे डुबकी

प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…

1 day ago