मुंबईः मशहूर निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन: पार्ट 1’ को रिलीज हुए 15 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अभिनेत्री चुके हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्ति, जायम रवि, चियान विक्रम और तृषा कृष्णन जैसे स्टार्स से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखा है।
फिल्म ने ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कमाई की। अब बात आज तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की करें, तो ‘पीएस-1’ ने 14 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर लिया है। यह फिल्म देशभर में 14 दिन में 230.45 करोड़ रुपये कमा चुकी है। वहीं ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ ने वर्ल्डवाइड 14 दिनों में 413.10 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया।
15वें दिन Ponniyin Selvan: Part 1 की कमाई में 14वें दिन की तुलना में थोड़ा सा इजाफा दिखा। जहां 14वें दिन इस फिल्म ने देशभर में सभी भाषाओं में 2.84 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं 15वें दिन यह आंकड़ा 2.85 करोड़ रुपये था। अभी इस आंकड़े में कुछ बदलाव होने की संभावना है।
मणिरत्न में ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ ने कमाई के मामले में कमल हासन की ‘विक्रम’ को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां वर्किंग डेज पर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं, वहीं वीकेंड पर भी ‘पीएस-1’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस अच्छी है। ‘पीएस-1’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही दिनों में 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। लेकिन इससे पहले ही ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ तमिलनाडू में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है और इस कड़ी में इसने ‘विक्रम’ को पछाड़ दिया है। इसकी जानकारी साउथ फिल्मों के क्रिटिक और ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्विटर पर दी।
वहीं बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले साउथ इंडिया के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘गॉडफादर’ का हाल और भी बुरा होता जा रहा है। फिल्म की कमाई 10वें दिन करोड़ों से सिमटकर लाखों में आ गई। पांच अक्टूबर को रिलीज हुई ‘गॉडफादर’ मूल रूप से तेलुगू भाषा में बनी है, लेकिन इसे अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया गया। 9वें दिन इस फिल्म ने तेलुगू और हिंदी को मिलाकर कुल 1.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन 10वें दिन यह कमाई गिर गई और फिल्म ने सिर्फ 82 लाख रुपये कमाए।
चिरंजीवी की ‘गॉडफादर’ की अब तक कमाई 68.22 करोड़ रुपये हुई है। सिर्फ हिंदी वर्जन से इसने 7.82 करोड़ रुपये और तेलुगू वर्जन से 60.4 करोड़ रुपये कमाए। ‘गॉडफादर’ में सलमान खान का कैमियो भी हिंदी बेल्ट के दर्शकों को थिएटर्स में नहीं खींच पा रहा है। वैसे ही ‘गॉडफादर’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है और अब इसका पूरी तरह से सफाया करने के लिए ‘केजीएफ’ मेकर्स की फिल्म ‘कांतारा’ के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है, जो बंपर कमाई कर रही है।