दिल्लीः वनप्लस (OnePlus) के दिवानों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी अगले महीने नए 5जी स्मार्ट मोबाइल फोन लेकर आ रही है। कंपनी आजकल इसकी लॉन्चिंग की तैयारी में जुटी हुई है। कंपनी की नॉर्ड सीरीज के इस नए स्मार्टफोन का नाम OnePlus Nord N300 5G है। यह हैंडसेट पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुए नॉर्ड N200 5G के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में एंट्री करेगा।
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन को उत्तरी अमेरिका में अगले महीने यानी नवंबर में लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस फोन में मीडियाटेक चिपसेट के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी देने वाली है। साथ ही फोन में 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।
कंपनी का यह अपकमिंग फोन FCC के अलावा Bluetooth SIG पर भी देखा जा चुका है। इन सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स की मानें तो फोन ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, वाई-फाई 802.11ac और n2/n25/n41/n66/n71 और n77 5G बैंड्स के सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में मिलने वाले बाकी फीचर वनप्लस नॉर्ड N200 5G से एक लेवल ऊपर हो सकते हैं।
अब बात OnePlus Nord N300 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन की करें, तो इस फोन में कंपनी 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.49 इंच का IPS LCD FHD+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।
इनमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए कंपनी 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OxygenOS UI पर काम करता है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…