Subscribe for notification
राष्ट्रीय

आज देश को मिलेगी चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, तीन घंटे से कम समय में पूरी होगी दिल्ली चंडीगढ़ की यात्रा

दिल्लीः भारत में काफी तेजी से रेलवे तेजी से कायाकल्प हो रहा है। ट्रेनों की रफ्तार में तेजी आ रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज यानी गुरुवार को देश की चौथी वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express train) को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से चंडीगढ़ होते हुए हिमाचल प्रदेश के ऊना से अंब-अंदौरा तक जाएगी। इस ट्रेन के जरिए दिल्ली और चंडीगढ़ का सफर तीन घंटे से भी कम समय में पूरा होगा। आपको बता दें कि अभी तक शताब्दी ट्रेन से दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच यात्रा में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगता है। इस ट्रेन से दिल्ली और हिमाचल के अंब अंदौरा के बीच की दूरी साढ़े पांच घंटे में तय होगी। यह ट्रेन अधिकतम 180 किमी की रफ्तार से चल सकती है।

नयी वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन अंब अंदौरा से दोपहर एक बजे और नई दिल्ली से सुबह करीब 5:50 बजे चलेगी। इससे ऊना से दिल्‍ली का सफर करीब सवार पांच घंटे में तय होगा। रेलवे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन नई दिल्ली से सुबह 5:50 पर चलेगी। नई दिल्ली के बाद उसका पहला स्टेशन अंबाला होगा, जहां पर यह ट्रेन 8:00 बजे पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी। यह ऊना हिमाचल 10.34 बजे पहुंच जाएगी। इसके बाद यह 11.05 बजे अपने गंतव्य अंब अंदौरा पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन अंब-अंदौरा से दोपहर बाद एक बजे रवाना होगी। शाम में 18.25 बजे यह ट्रेन नई दिल्ली पहुंच जाएगी।

आपको बता दें कि यह देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के रूट पर चलती है। दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से कटड़ा के बीच चलाई गई थी। तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत पिछले दिनों ही हुई है, जो गुजरात में अहमदाबाद के पास स्थित गांधीनगर कैपिटल से मुंबई सेंट्रल के बीच चलती है। केंद्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का लक्ष्य रखा है।

आज शुरू वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन पिछले ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा हल्की है और कम समय में ज्यादा स्पीड पकड़ सकती है। यह ट्रेन मात्र 52 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है। इस ट्रेन के शुरू होने से हिमाचल के इस हिस्से में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही लोगों को यात्रा का सुविधाजनक और तेज यात्रा का जरिया मिलेगा। इससे हिमाचल के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा के लोगों को भी फायदा होगा। हरी झंडी मिलने के बाद गुरुवार को यह ट्रेन आनंदपुर साहिब, चंडीगढ़ और अंबाला होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य चंडीगढ़ से अंबाला तक इसमें यात्रा करेंगे।

खासियत- नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे, एयर कंडीशनर कोच और घूमने वाली कुर्सी है। इस कुर्सी को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है। ट्रेन में जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो शौचालय हैं। इसे कई हाईटेक तकनीक (Hi-Tech Technology) से लैस किया गया है। इसमें आपको सफर करने पर थकान बिल्कुल भी नहीं होगी। इसकी सीटों को आरामदायक बनाने के साथ इसमें पावर बैकअप (Power Backup) की भी व्यवस्था की गई है। पावर फेल होने पर भी तीन घंटे तक ट्रेन में पावर रहेगी। इस ट्रेन को बेहद सुरक्षित बनाया गया है। इसे सुरक्षा कवच से भी लैस किया गया है।

आपको बता दें कि इस ट्रेन दो कोच ऐसे लगाए गए हैं जिनसे पूरी ट्रेन पर नजर रखी जा सकती है। ट्रेन में किसी तरह का क्राइम न हो और लोग इसमें सफर के दौरान खुद को सुरक्षित महसूस करें, इसका पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें पुश बटन स्टॉप की सुविधा भी दी गई है। किसी भी मुसीबत में ट्रेन को एक बटन दबाकर आसानी से रोका जा सकता है। अगर पटरी पर चलते समय उसी पटरी पर दूसरी ट्रेन सामने से आ जाती है तो वंदे भारत 380 मीटर पहले अपने आप रुक जाएगी। नई वंदे भारत में दरवाजे और खिड़कियों में फायर सर्वाइवल केबल लगाए गए हैं। इसका फायदा ये होगा कि आग लगने की स्थिति में भी ट्रेन के दरवाजा और खिड़कियां आसानी से खुल सकेंगे। इससे लोग जल्दी से ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकल पाएंगे।

ट्रेन में किसी तरह की समस्या होने पर इसमें सफर कर रहे लोग आसानी से लोको पायलट से बात कर सकते हैं। इसके लिए ट्रेन में चार माइक और स्विच लगाए गए हैं। इनकी मदद से लोग अपनी सीट पर बैठे-बैठे लोको पायलट से बात कर सकते हैं। वंदे भारत ट्रेन के कोच पूरी तरह से बैक्टीरिया फ्री रहें इसका भी ध्यान रखा गया है। कोरोना वायरस को देखते हुए ट्रेन में इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे लोग इंफेक्शन से बचे रहें। ट्रेन के सभी कोच बैक्टीरिया फ्री एयर कंडीशनिंग में रहेंगे।

General Desk

Recent Posts

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

2 hours ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

3 hours ago

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

16 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

16 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

17 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago