मुंबईः किसी ने ठीक ही कहा है कि कॉन्फिडेंस अच्छी बात है, लेकिन ओवर कॉन्फिडेंस आपकी नैया डुबो देता है। ऐसा ही कुछ हुआ बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में। सोनी टीवी पर दिखाए जाने वाली इस शोक के हॉटसीट पर बैठे थे दिल्ली के शाश्वत गोयल। लगातार 9 साल लगातार प्रयास करने के बाद उनकी किस्मत चमकी और उन्हें बिग बी के साथ खेलने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने इसमें एक बेवकूफी कर जीती हुई बड़ी धनराशि गंवा दीं।
आपको बता दें कि दो-तीन दिन पहले ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) का प्रोमो आया था, जिसमें दिखाया गया था कि नई दिल्ली के शाश्वत गोयल ने एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं और वह 7 करोड़ 50 लाख का सवाल खेल रहे हैं। उन्होंने एक ऑप्शन को लॉक भी करवा दिया है। हालांकि उसमें ये नहीं दिखाया गया था कि वह ये राशि जीत सके या नहीं। अब जब इसका पूरा एपिसोड बीती रात टेलीकास्ट हुआ तब सच्चाई मालूम पड़ी।
शास्वत गोयल (Shashwat Goel Crorepati) ने दो एपिसोड में अपना पूरा गेम खत्म किया। पहले एपिसोड में उन्होंने 75 लाख तक का सवाल खेला था, जिसको जीतने में उन्होंने ऑडियंस पोल लाइफलाइन का इस्तेमाल भी किया था। वहीं, दूसरे एपिसोड में उनके सामने बिग बी ने 1 करोड़ का सवाल रखा। पूछा- उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में स्थित भितरी स्तंभ किस साम्राज्य के राजाओं की वंशावली का निर्धारण करने का एक महत्वपूर्ण स्रोत है? सही जवाब देते हुए वह ये रकम अपने नाम कर सीजन के दूसरे विनर बन गए।
अब बारी साढ़े सात करोड़ रुपये के सवाल की थी। शास्वत गोयल के सामने 17वां सवाल 7.5 करोड़ के लिए रखा गया। उनसे पूछा गया कि किस ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी को प्राइमस इन इंडिस आदर्श वाक्य दिया गया था, क्योंकि वह भारत में तैनात होने वाली पहली टुकड़ी थी? इसके ऑप्शन थे- ए- 41वां (वेल्च) रेजिमेंट ऑफ फुट, बी- पहला कोल्डस्ट्रीम गार्ड, सी- 5वीं लाइट इन्फ्रैंट्री और डी- 39वां रेजिमेंट ऑफ फुट। अब इसका जवाब बहुत सोचने-विचारने के बाद शास्वत गोयल ने डी 39वां रेजिमेंट ऑफ फुट को लॉक करने के लिए कहा। फिर उन्होंने अपना जवाब बदला और ऑप्शन ए 41वां (वेल्च) रेजिमेंट ऑफ फुट पर ताला लगाने के लिए फाइनल किया।
हालांकि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उनको चेताया था कि अगर वह यह सवाल हार गए तो सीधे 75 लाख पर जा गिरेंगे। ऐसे में वह सोच समझकर ही इस सवाल को खेलें, लेकिन शास्वत ने ओवर कॉन्फिडेंस में आकर इसे खेल लिया। उनको लगा कि ये तुक्का काम कर जाएगा। खैर, शास्वत का जवाब गलत हो गया और वह सीधे 75 लाख के पड़ाव पर जा गिरे, जबकि वह शुरू में सही जवाब दे रहे थे जो कि ऑप्शन D ही था, लेकिन कंफ्यूजन के कारण उन्होंने गलत जवाब दे दिया।
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…