Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
आज का इतिहासः 90 साल पहले आज के ही दिन बनी थी रॉयल इंडियन एयरफोर्स, देश की आजादी के बाद रॉयल शब्द हटाया गया - Prakhar Prahari
Subscribe for notification
Categories: शिक्षा

आज का इतिहासः 90 साल पहले आज के ही दिन बनी थी रॉयल इंडियन एयरफोर्स, देश की आजादी के बाद रॉयल शब्द हटाया गया

दिल्लीः आज भारतीय वायुसेना अपना 90वां स्थापना दिवस मना रही है। आज के ही दिन यानी 08 अक्टूबर 1932 को औपचारिक रूप से अपने ऑपरेशंस शुरू करने वाली भारतीय वायुसेना पहली बार वायुसेना ने एक अप्रैल 1933 को उड़ान भरी थी। वायुसेना के पहले दस्ते में 6 आरएएफ ट्रेंड ऑफिसर और 19 एयर सोल्जर शामिल थे। पहला ऑपरेशन वजीरिस्तान में कबाइलियों के खिलाफ था। दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान एयरफोर्स का विस्तार किया गया। इस दौरान वायुसेना को रॉयल इंडियन एयरफोर्स कहा जाता था, लेकिन 1950 में गणराज्य बनते ही रॉयल शब्द हटा दिया गया।

इंडियन एयरफोर्स की जिम्मेदारी भारत को सभी संभावित खतरों से बचाना है और साथ ही आपदाओं में राहत एवं बचाव कार्यों की भी है। वायुसेना कई युद्धों में शामिल रही है- दूसरा विश्वयुद्ध, भारत-चीन युद्ध, ऑपरेशन कैक्टस, ऑपरेशन विजय, करगिल युद्ध, भारत-पाकिस्तान युद्ध, कॉन्गो संकट।

वायुसेना का ध्वज, वायुसेना निशान से अलग नीले रंग का है जिसके पहले एक चौथाई भाग में राष्‍ट्रीय ध्वज बना हुआ है। बीच में राष्‍ट्रीय ध्वज के तीन रंगों से मिलकर एक गोला बना है।

आज एयरफोर्स पांच ऑपरेशनल और दो फंक्शनल कमांड्स में बंटी हुई है। हर कमांड का नेतृत्व एयर मार्शल की रैंक के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ करते हैं। ऑपरेशनल कमांड का उद्देश्य जिम्मेदारी के क्षेत्र में एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करते हुए मिलिट्री ऑपरेशन को अंजाम देना है। फंक्शनल कमांड की जिम्मेदारी युद्ध के लिए तैयार रहने की है। फ्लाइट इंटरनेशनल के मुताबिक इंडियन एयरफोर्स में 1,721 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें Su-30MKI, जगुआर, मिराज-2000, अपाचे और चिनूक शामिल हैं। फ्लाई पास्ट में पहली बार राफेल भी शामिल हुआ।

दुनिया का पहला इंटरनल पेसमेकरः स्वीडन में आर्ने लार्सन को 08 अक्टूबर 1952 को इंटरनल पेसमेकर लगाया गया था। यह पहला इंटरनल पेसमेकर इम्प्लांट था। तीन घंटों में इसने काम करना बंद कर दिया था। अगले दिन फिर सर्जरी करनी पड़ी थी। लार्सन 2001 तक जीवित रहे और उनकी कई सर्जरी हुईं, जिनमें 25 से ज्यादा यूनिट्स बदली गईं।

दुनिया की पहली ट्रांसकॉन्टिनेंटल एयर रेसः आज के ही दिन यानी 08 अक्टूबर 1919 में पहली बार ट्रांसकॉन्टिनेंटल एयर रेस शुरू हुई थी। इसमें सैन फ्रांसिस्को से 15 और न्यूयॉर्क से 48 मिलाकर कुल 63 एयरप्लेन शामिल हुए थे। इन विमानों को 5,400 मील का राउंड-ट्रिप पूरा करना था। लेफ्टिनेंट बेल्विन मैनार्ड तीन दिन 21 घंटों में न्यूयॉर्क लौटे थे और उन्होंने यह चैम्पियनशिप जीती थी। आइए एक नजर डालते हैं देश और दुनिया में 08 अक्टूबर को घटित हुईं महत्वपूर्ण घटनाओं पर-

1856- ब्रिटेन और चीन के बीच द्वितीय अफीम युद्ध शुरू हुआ।
1860- अमेरिका के लॉस एंजिल्स और सैनफ्रांसिस्को प्रांतों में टेलीग्राफ लाइन स्थापित हुई।
1919 – मोहनदास करम चंद गांधी जी की यंग इंडिया पत्रिका की शुरुआत।
1926- बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार का जन्म।
1932- रॉयल इंडियन एयर फोर्स अस्तित्व में आई।
1936- हिंदी तथा उर्दू साहित्य को अपने उपन्यासों और लघु कथाओं से समृद्ध करने वाले मुंशी प्रेमचंद का निधन।
1936- हिंदी के कथाकार और उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद का निधन।
1952- हैरो में तीन रेलगाड़ियां टकराने से कम से कम 112 लोगों की मौत। इसे ब्रिटेन में शांतिकाल की भीषणतम रेल दुर्घटना माना जाता है।
1957- पश्चिमोत्तर इंग्लैंड में विंडस्केल परमाणु संस्थान में भीषण आग लगने से 16 घंटे में 10 टन रेडियोधर्मी ईंधन पिघल गया।
1965- लंदन में डाकघर टॉवर खोला गया।
1973- ब्रिटेन का पहला स्‍वतंत्र रेडियो स्‍टेशन एलबीसी शुरू हुआ।
1979- स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण का निधन।
1996- ओटावा में हुए सम्मेलन में लगभग 50 देश बारूदी सुरंगों पर विश्वव्यापी प्रतिबंध लगाने पर सहमत हुए।
1998- भारत फ्लाइट सेफ्टी फाउंडेशन का सदस्य बना।
2000- वोजोस्लाव कोस्तुनिका यूगोस्लाविया के राष्ट्रपति बने।
2001- अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने होमलैंड सुरक्षा कार्यालय की स्थापना की।
2001- इटली के मिलान हवाई अड्डे पर दो विमानों की टक्कर 114 लोगों की मौत।
2002- पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल का फिर परीक्षण किया।
2003- टोक्यो में आयोजित मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में मिस वेनेजुएला गोजेदोर एजुआ ने खिताब जीता।
2003- चीन ने सिक्किम को भारत के हिस्से के तौर पर स्वीकार किया।
2004- भारतीय गेहूं पर मौनसेंटो का पेटेंट रद्द हुआ।
2005- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आए भीषण भूकंप में 79,000 लोगों की मौत।
2007- बांग्लादेश के पूर्व गृहमंत्री मोहम्मद नसीम को 13 साल कैद की सजा हुई।
2008- अमेरिकी प्रेसिडेंट बुश ने भारत के न्यूक्लियर मार्केट में अमेरिकी बिजनेस को मंजूरी देने वाले कानून पर साइन किए।
2009- महाराष्ट्र के भामरागढ़ तालुका में नक्सली हमले में 17 भारतीय पुलिस जवान शहीद।
2009- अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के बाहर सुसाइड कार बम हमला हुआ, जिससे 17 लोगों की मौत हो गई।
2018- भारत ने जकार्ता पैरा एशियाई खेलों में तीन स्वर्ण पदक सहित कुल 11 पदक जीते।
2020- भारत के प्रमुख दलित नेताओं में से एक एवं लोक जनशक्ति पार्टी के संरक्षक रामविलास पासवान का निधन।

 

General Desk

Recent Posts

आज है देवउठनी एकादशी, जानें तुलसी विवाह के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…

21 hours ago

चुनाव आयोग के अधिकारी ने किया उद्धव ठाकरे का बैग, Ex CM ने खुद बननाया VIDEO, बोले- मोदी-शाह का बैग भी चेक करना

मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…

22 hours ago

देश के 51वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस संजीव खन्ना, छह महीने के कार्यकाल में मैरिटल रेप समेत 05 बड़े मामलों की करेंगे सुनवाई

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…

2 days ago

बटेंगे तो कटेंगे नारा महाराष्ट्र में नहीं चलेगा, योगी आदित्यनाथ के बयान का अजित पवार ने किया विरोध

मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…

3 days ago

जीत के दो दिन बाद पुतिन ने ट्रम्प को बधाई, बताया बहादुर , बोले…रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर हूं उनसे बातचीत को तैयार

वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…

5 days ago

जब CJI चंद्रचूड़ ने AI वकील से किया सवाल, तो वकील ने दिया सही जवाब, वकीलों की तरह भाव भंगिमा भी बनाई

दिल्लीः 50वें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ दो दिन बाद यानी 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले गुरुवार…

5 days ago