दिल्लीः मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया ने फेस्टिवल सीजन में अपना लो-बजट ‘G11 प्लस’ स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की 12,499 रुपए है और इस 4G मोबाइल में यूजर को 6.5 इंच की फुल HD+ स्क्रीन मिलेगी। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। 5000mAh बैटरी के साथ नोकिया ने 3 दिन तक बैटरी बैक-अप का दावा भी किया है।

इस लो-बजट 4G स्मार्टफोन का डुअल सिम वैरिएंट इंडिया में बिक्री के लिए लॉन्च हुआ है। इसमें 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकेंगे। G11 प्लस के 3GB RAM प्लस 32GB और 64GB स्टोरेज वैरिएंट इंडिया में लॉन्च नहीं हुए हैं।

10W USB टाइप-C फास्ट चार्जर के साथ मोबाइल में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। रियर कैमरा में 50MP का AI पावर्ड प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है। रियर साइड पर LED फ्लैश भी मिलेगा। इसमें नैनो ओर डुअल स्टैंड-बाय सिम फिट कर सकेंगे।

इस मोबाइल फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक आएगा। wi-fi, 4G कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ और FM रेडियो कनेक्टिविटी भी मिलेगी। रियर माउंटेड फिंगर प्रिंट, एक्सीलरोमीटर और प्रोक्सिमिटी सेंसर भी मिलेगा। मोबाइल लेक ब्लू और चारकोल ग्रे कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

नोकिया का यह 4G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेगा। जो एंड्रॉयड 13 और एंड्रॉयड 14 OS को सपोर्ट कर सकेगा। 90Hz का रिफ्रेश रेट, 180Hz का टच सैंपलिंग रेट और यूनिसोक T606 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से यूजर को फास्ट मोबाइल यूजिंग एक्पीरियंस मिलेगा।

आपको बता दें कि नोकिया ने इसी साल जून में G11 प्लस की ग्लोबल लॉन्चिंग की थी। अब इंडिया में इसे लॉन्च किया। इंडियन यूजर्स नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट से मोबाइल खरीद सकेंगे। ऑफिशियल स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बिक्री के लिए जल्द ही मोबाइल अवेलेबल होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here