Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

थाईलैंड में गोलीबारी, 24 बच्चों सहित 36 की मौत, पूर्व पुलिस अफसर ने की चाइल्ड केयर सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग

बैंकॉकः थाईलैंड में गुरुवार को एक पूर्व पुलिस अफसर ने चाइल्ड केयर सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में 24 बच्चों समेत 36 मौतें हुईं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हमलावर ने अपने परिवार को भी खत्म कर दिया और फिर खुदकुशी कर ली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी की यह घटना थाईलैंड के उत्तरी प्रांत के नॉन्गबुआ लम्फू में घटित हुई। बताया जा रहा है कि हमलावर पूर्व पुलिस अफसर पन्या खमरब (34) था। ड्रग्स के एक केस के सिलसिले में उसे नौकरी से निकाल दिया गया था।चाइल्ड केयर सेंटर में फायरिंग के बाद खमरब ने खुदकुशी कर ली। इससे पहले उसने अपनी पत्नी और बेटे को भी मार डाला।

थाइलैंड के सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (CIB) के अफसर मेजर जनरल जिरापोब पुरिडेट ने बताया कि हमलावर खमरब हाईली एजुकेडेट और फिट था। पुलिस में अफसर बना, लेकिन चंद महीने में ही ड्रग स्मगलिंग से जुड़ गया। इंटर ऑफिस ड्रग टेस्ट में फेल होने के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद वो फुल टाइम ड्रग स्मगलर बन गया। एक बार उसे गिरफ्तार भी किया गया था। वो केस अब भी कोर्ट में चल रहा है। माना जा रहा है कि नौकरी से निकाले जाने की वजह से ही खमरब ने फायरिंग की।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के वक्त ऐसा लगा जैसे पटाखे चल रहे हों। बाद में शूटिंग का पता चला। हमलावर ने बच्चों पर गोलियां चलाईं। शूटिंग में दो साल का बच्चा और गर्भवती भी मारे गए। हमलावर दोपहर के वक्त चाइल्ड केयर सेंटर में दाखिल हुआ। तब वहां लंच चल रहा था। उसने स्टाफ पर गोलियां दागीं। इसके बाद वह एक बंद कमरे में जबरदस्ती घुसा, यहां बच्चे सो रहे थे।

फायरिंग की घटना के बाद वुट्ठूचाई बाओथॉन्ग नाम के यूजर ने एक फोटो अपने फेसबुक पेज पर शेयर की। इसमें एक छोटा बच्चा और कुछ लोग आसपास बैठे दिखाई दे रहे हैं। इनके चेहरे ब्लर हैं। बाओथॉन्ग ने लिखा कि उनका भतीजा भी चाइल्ड केयर सेंटर में था, लेकिन वो फायरिंग में बच गया। घटना से पहले ही वह सोने चला गया था और कंबल ओढ़ लिया था। वह गहरी नींद में था। इसकी वजह से उसकी आंख नहीं खुली। हमलावर ने समझा कि वो मर गया है। इस तरह उनका भतीजा बच गया।

थाईलैंड में गोलीबारी की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 8 फरवरी 2020 को थाईलैंड के नाखों रतचासिस्मा शहर में एक सिरफिर ने यहां के मशहूर टर्मिनल 21 शॉपिंग मॉल में फायरिंग की थी। घटना में 29 लोगों की मौत हो गई थी और 58 जख्मी हुए थे। हमलावर फरार हो गया था। करीब 18 घंटे बाद घटनास्थल से 60 किलोमीटर दूर पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया था।

​​​​​​​थाईलैंड में गन कल्चर कुछ साल में तेजी से बढ़ा है। यहां गन रखनेवालों की तादाद दक्षिण एशिया के बाकी मुल्कों की तुलना में काफी ज्यादा है। इसके साथ ही क्राइम रेट में भी इजाफा हुआ है।

General Desk

Recent Posts

डोनाल्ड ट्रम्प शपथ लेते ही बोले, थर्ड जेंडर की मान्यता खत्म, अवैध प्रवासियों की एंट्री बैन, मेक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी

वाशिंगटः डोनाल्ड ट्रम्प दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए। उन्होंने सोमवार, 20 जनवरी को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में…

7 hours ago

चुनावी हिंदू केजरीवाल मांगे माफी, जानिए गलत राम कथा सुनाने के मुद्दे पर क्या बोले सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राम कथा का गलत विवरण सुनाने को लेकर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने…

8 hours ago

डोनाल्ड ट्रम्प आज दूसरी बार बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति, जानिए शपथ लेने से पहले क्या बोले ट्रम्प

वॉशिंगटन: अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने रविवार को…

1 day ago

भारत बना खो खो का विश्व विजेता, वर्ल्ड कप के फाइनल में मेंस और विमेंस टीम ने नेपाल को किया पराजित

स्पोर्ट्सः खो-खो में भारत विश्व विजेता बन गया है। इंडिया की मेंस और विमेंस दोनों टीमों ने खो-खो का पहला…

2 days ago

हिमानी संग शादी के बंधन में बंधे नीरज चोपड़ा, सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीर

स्पोर्टः भारत के स्टार एथलीट तथा ओलिंपिक के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने परिणय सूत्र में बंध गए हैंय़। शादी…

2 days ago

मानसिक संतुलन खो चुके AAP के नेता कर रहे दिल्ली में नई उलझन पैदा करने की कोशिशः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संंतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री के मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण…

2 days ago