Subscribe for notification
ट्रेंड्स

पहली बार शिवसेना की दो दशहरा रैलीः शिंदे के मंच पर बालासाहेब के बेटे-बहू, एकनाथ बोले, हमने गद्दारी नहीं, गद्दर की, उद्धन ने कहा, शिवसैनिक कटप्पा को माफ नहीं करेंगे

दिल्लीः इस साल मुंबई में शिवसेना का दो दशहरा रैली हुई। यहां के शिवाजी पार्क में जहां, उद्धव ठाकरे की रैली हुई। वहीं बीकेसी ग्राउंड में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की रैली हुई। आपको बता दें कि शिवसेना के इतिहास में पहली बार दो जगह दशहरा रैली हुईं। शिंदे की रैली में ठाकरे परिवार के कई लोग शामिल हुए। इस मौके पर शिंदे ने कहा कि हमने गद्दारी नहीं, गदर (क्रांति) की, क्योंकि, वे जनता और हिंदुत्व के साथ गद्दारी कर रहे थे। वहीं ठाकरे ने कहा कि शिवसैनिक कटप्पा को माफ नहीं करेंगे।

बीकेसी ग्राउंट में रैली को शिंदे ने छत्रपति शिवाजी महाराज, बाला साहेब ठाकरे के जयघोष के साथ अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने सबसे पहले कहा, “गर्व से कहो हम हिंदू है। मीडिया के मन में सवाल था कि असली शिवसेना कहा है। यहां मौजूद भीड़ को देखकर आप समझ गए होंगे कि बाला साहेब के विचारों के असली वारिस कहां हैं।“

शिंदे ने कहा कि आप न्यायालय जाकर शिवाजी पार्क ले सकते हैं। मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं, इसलिए मैदान देने के मामले में हस्तक्षेप नहीं करूंगा। मैंने सबसे पहले आवेदन किया था। हमें मैदान मिल सकता था। कानून-व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी हमारी है। मैदान भले ही हमें नहीं मिला, लेकिन शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के विचार हमारे साथ हैं।

सीएम शिंदे ने कहा कि हजारों शिवसैनिकों ने अपना खून-पसीना जिस पार्टी के लिए बहाया, उस पार्टी को आपने कांग्रेस और एनसीपी के आगे गिरवी रख दिया। बाला साहेब रिमोट से सरकारें चलाते थे। आपने अपना रिमोट राष्ट्रवादी और कांग्रेस के हाथ में दिया। बाला साहेब ने जिन्हें हरामखोर कहा, उनके हाथ आपने शिवसेना को बांध दिया। इसलिए हमने शिवसेना के सम्मान के लिए यह कदम उठाया। खुलेआम उठाया। मुझे सबका समर्थन मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना न उद्धव ठाकरे की है, न एकनाथ शिंदे की है। यह सिर्फ बाला साहेब ठाकरे के विचारों की और तमाम शिवसैनिकों की शिवसेना है। हम बाला साहेब के विचारों को कभी नहीं छोड़ेंगे। हम सब बाला साहेब के निष्ठावान शिवसैनिक हैं। बाला साहेब के विचारों के असली विरासतदार उनके शिवसैनिक है।

हमें गद्दार और खोकासुर कहा गया। हां, गद्दारी हुई है। वह गद्दारी 2019 में हुई है। जो गठबंधन बनाया, वह बाला साहेब के विचारों से गद्दारी हुई, हिंदुत्व से गद्दारी हुई। महाराष्ट्र की जनता से गद्दारी हुई। चुनाव में बाला साहेब और नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाकर वोट मांगे थे। इसलिए लोगों ने बीजेपी -शिवसेना गठबंधन के लिए वोट दिए। लेकिन, आपने उसे नकार कर महाराष्ट्र की जनता के साथ गद्दारी की थी। हमने जो किया गद्दारी नहीं गदर किया है। गदर यानी क्रांति। हम गद्दार नहीं बाला साहेब के सैनिक हैं।

शिंदे ने कहा कि हमें बाप चुराने वाली टोली कहा। आपने तो बाला साहेब के विवारों को बेच दिया। मुंबई ब्लास्ट के दोषी आतंकी याकूब मेमन को फांसी की सजा दी गई थी। जो व्यक्ति उस सजा का विरोध कर रहा था, उसे आपने मंत्री बनाया। महाराष्ट्र की जनता आपको माफ नहीं करेगी। आपने जो गलती की है, आप बाला साहेब की समाधि पर जाकर घुटने टेको और अपनी गलतियों के लिए माफी मांगो। कोरोना काल में आपने कोरोना-कोरोना करके सबको घर में बैठाया। ढाई साल में आप ढाई घंटे ही कार्यालय गए।

बीकेसी ग्राउंड में एकनाथ शिंदे की दशहरा रैली में सीएम शिंदे को 15 फीट लंबी तलवार भेंट की गई। इस मौके पर उद्धव के भाई जयदेव ठाकरे,  भाभी स्मिता ठाकरे और  भतीजे निहार ठाकरे निहार, उद्धव के सगे भाई बिंदू माधव ठाकरे का बेटा है। वे उद्धव से अलग रहते हैं। बिंदू माधव का अप्रैल 1996 में निधन हो गया था। आपको बता दें कि बाल ठाकरे के तीन बेटे बिन्दुमाधव ठाकरे, जयदेव ठाकरे और उद्धव ठाकरे थे।

वहीं, मुंबई के शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे ने कहा, “जिसने शिवसेना से गद्दारी की, उन्हें गद्दार ही बोलूंगा। मंत्री पद उनके पास कुछ समय के लिए होगा, लेकिन इस जन्म से गद्दारी का दाग नहीं हटेगा। हर साल की परम्परा के तौर पर रावण दहन होगा। इस बार का रावण अलग है। इस बार का रावण अलग है। इस बार पचास खोके (करोड़) का खोकासुर है।“

उन्होंने कहा कि मैं बीमार था, उस समय जिसे जिम्मेदारी दी, उस कटप्पा ने धोखा दिया। उन्हें लगा उद्धव उठ नहीं पाएगा। वे नहीं जानते थे कि ये उद्धव नहीं उद्धव बाला साहेब ठाकरे है। विचित्र बात ये है, हमने सब दिया। मंत्री पद दिया। विधायक बनाया, मंत्री बनाया। जिन्हें दिया, वे नाराज होकर चले गए। जिन्हें दे नहीं पाया, वे निष्ठा से मेरे साथ खड़े हैं।

उद्धव ने कहा की बीजेपी ने पीठ में खंजर घोंपा था, इसलिए महाराष्ट्र विकास अघाड़ी बनाई। मैंने हिंदुत्व नहीं छोड़ा। जब मैं मुख्यमंत्री बना, तब ये भी थे। अमित शाह ने कहा हमारे बीच कुछ तय नहीं हुआ था। मैं शिवाजी महाराज के सामने अपने माता-पिता की शपथ लेकर कहता हूं। ढाई-ढाई साल के सीएम बनाने का तय हुआ था। अब जो किया, वो तब क्यों नहीं किया। तुम्हें शिवसेना खत्म करनी थी।
पूर्व सीएम ठाकरने ने कहा कि मेरे कार्यकर्ता इसलिए शांत हैं क्योंकि मैं शांत हूं। अगर मैंने शांति छोड़ी तो आपका कानून आपके पास रह जाएगा। शिवसेना किस तरह चलानी है, ये तुम्हें सिखाने की जरूरत नहीं है। तुम मुझे हिन्दुत्व न सिखाए। मैंने बीजेपी को छोड़ा है, हिंदुत्व को नहीं। पाकिस्तान जाकर जिन्ना की कब्र पर घुटने टेकने वाले हमें हिंदुत्व सिखाओगे। नवाज शरीफ के घर खाना खाने वाले हमें हिंदुत्व सिखाओगे। आतंकवादियों से संबंध रखने वाले हमें हिंदुत्व सिखाएंगे।

आपको बता दें कि शिवसेना साल 1966 से यहां दशहरा रैली कर रही है, लेकिन इस बार की रैली खास है। इस बार शिवसेना के अधिकार की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बीच चल रही है। शिवाजी पार्क में रैली की लड़ाई भी हाईकोर्ट पहुंची थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद उद्धव ठाकरे गुट को शिवाजी पार्क में रैली की इजाजत मिली थी।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने उद्धव गुट को परमिशन देते हुए कुछ हिदायतें भी दी थीं। कोर्ट ने कहा था- उद्धव गुट को रैली की तैयारियों के लिए 2 से 6 अक्टूबर तक शिवाजी मैदान BMC (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) देगा। आयोजन की वीडियो रिकॉडिंग की जाएगी। कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसकी जिम्मेदारी याचिकाकर्ता (उद्धव गुट) की होगी। अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए आयोजक जिम्मेदार होंगे।

General Desk

Recent Posts

यूपी जाकर देखें केजरीवाल की किस गति से विकसित हो रहा है राज्यः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

4 hours ago

भ्रष्टाचार मिटाने की बात करने वाले आपदा वालों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ेः नड्डा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…

4 hours ago

केजरीवाल है झूठ के एटीएम और दिल्ली की दुर्गती करने के अफराधी, अपने गुरु को धोखा देने वाले, फिर से जनता को धोखा ही देंगेः योगी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…

8 hours ago

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

16 hours ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

16 hours ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

1 day ago