Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
आज का राशिफलः महागौरी की कृपा से आज इन राशियों के जातकों की चमकेगी किस्मत - Prakhar Prahari
Subscribe for notification

आज का राशिफलः महागौरी की कृपा से आज इन राशियों के जातकों की चमकेगी किस्मत

Aaj ka Rashifal 03 October 2022: आज दिन सोमवार तथा दिनांक 03 अक्टूबर  2022 है। आइए जानते हैं कि आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा ? किसे खुशियां मिलेंगी और किस राशि वाले को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है?

ग्रहों की स्थिति-राहु मेष राशि में हैं। मंगल वृषभ राशि में हैं। सूर्य, बुध, शुक्र कन्‍या राशि में हैं। यहां शुक्र नीच के हैं। केतु तुला राशि में हैं। धनु राशि में चंद्रमा हैं। मकर राशि में वक्री शनि हैं। मीन राशि में वक्री गुरु का गोचर चल रहा है।

मेष-आज के दिन आप धर्म-कर्म में हिस्‍सा लेंगे। मन धार्मिक बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में थोड़ा सुधार है। प्रेम और संतान की स्थिति थोड़ी बेहतर कही जाएगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ा मध्‍यम समय है।

वृषभ- आज के दिन परिस्थितियां आपके प्रतिकूल बनी हुई हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, संतान की स्थिति सुधर चुकी है। व्‍यापार भी पहले से सही दिख रहा है।

मिथुन-आपका स्‍वास्‍थ्‍य पहले से सुधर चुका है। प्रेम, संतान की स्थिति अभी भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। जीवनसाथी का पूरा-पूरा सानिध्‍य मिलेगा। जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं।

कर्कआज के दिन आपका कुछ गहरा मंथन करते दिख रहे हैं। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम, गरम बना रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति काफी अच्‍छी है। व्‍यापार भी आपका सही दिख रहा है।

सिंहआज के दिन आपका भावुक मन किसी से झगड़ा कर सकता है। वह कोई और नहीं होगा अपना होगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम और संतान थोड़ा मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है।

कन्‍याआज के दिन भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रक्‍तचाप थोड़ा अनियमित हो सकता है। हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार शुरू हो चुका है। प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापार भी रुक-रुक कर चलता रहेगा।

तुलाआज के दिन आपका पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम, संतान की स्थिति भी थोड़ी नरम है। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। आर्थिक स्थिति सुधार की ओर जा रही है।

वृश्चिकआज के दिन वाणी के कारण अपनों में विवाद की आशंका है। निवेश के कारण धनहानि भी हो सकती है। हालांकि धन का आवक बढ़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम-संतान भी मध्‍यम से उत्‍तम की ओर है। व्‍यापार सही चलता रहेगा।

धनुआज के दिन आप सितारों की तरह चमकते रहेंगे। आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। समाज में सराहे जाएंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी बहुत अच्‍छा है।

मकरआज के दिन आपका मन चिंतित रहेगा। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। अज्ञात भय भी सताएगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम-संतान भी मध्‍यम है। व्‍यापार थोड़ा मध्‍यम है। मध्‍यम समय का सामना करना पड़ेगा।

कुंभआज के दिन आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे। यदि कहीं से रुपए-पैसे मांगने हों, निकालने हों, फंसे हुए हों। प्रयास करें निकल जाएंगे। यात्रा में लाभ संभव है। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम बनी रहेगी।

मीनआज के दिन कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य सुधार की ओर है। प्रेम-संतान पहले से बेहतर है। व्‍यापार भी अच्‍छा दिख रहा है।

admin

Recent Posts

14 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होगा लोकमाता अहिल्याबाई होलकर को नमन करने के लिए भव्य कार्यक्रम

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…

1 day ago

आज है देवउठनी एकादशी, जानें तुलसी विवाह के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…

2 days ago

चुनाव आयोग के अधिकारी ने किया उद्धव ठाकरे का बैग, Ex CM ने खुद बननाया VIDEO, बोले- मोदी-शाह का बैग भी चेक करना

मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…

2 days ago

देश के 51वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस संजीव खन्ना, छह महीने के कार्यकाल में मैरिटल रेप समेत 05 बड़े मामलों की करेंगे सुनवाई

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…

3 days ago

बटेंगे तो कटेंगे नारा महाराष्ट्र में नहीं चलेगा, योगी आदित्यनाथ के बयान का अजित पवार ने किया विरोध

मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…

4 days ago

जीत के दो दिन बाद पुतिन ने ट्रम्प को बधाई, बताया बहादुर , बोले…रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर हूं उनसे बातचीत को तैयार

वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…

6 days ago