तेहरानः हिजाब के खिलाफ ईरान में प्रदर्शन और हिंसा जारी है। यहां रविवार को प्रदर्शन के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर 92 हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजाब विरोधी 16 सितंबर से शुरू हुआ प्रदर्शन 164 शहरों तक पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि 13 सितंबर को 22 साल की स्टूडेंट माहसा अमिनी को हिजाब न पहनने को लेकर मॉरल पुलिस ने गिरफ्तार किया था और 16 सितंबर को उनका शव परिवार को सौंप दिया। इसके बाद यहां हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए।
वहीं, शनिवार को विरोध प्रदर्शन की अगुआई कर रहीं 17 साल की निका शकरामी की भी हत्या कर दी गई। पुलिस ने उनके परिवार को बुलाकर शव सौंपा। निका की नाक काट दी गई थी और सिर पर 29 घाव थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईरान में हिजाब खिलाफ प्रदर्शन 164 शहरों तक पहुंच चुके हैं। इनका असर 31 राज्यों में देखा जा रहा है। माहसा की मौत के बाद अब तक 92 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार जितना विरोध दबाने की कोशिश कर रही है, ये उतनी ही तेजी फैल रहे हैं।
17 वर्षीय निका शकरामी की मौत के बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया है। वहीं सरकार ने एक बार फिर प्रदर्शनकारियों की धमकी दी है कि अगर उन्होंने विरोध नहीं छोड़ा तो इसके नतीजे भुगतने होंगे।
द टेलिग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि निका को तेहरान के एक बाजार से मॉरल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस समय वह अपने दोस्तों के साथ नारेबाजी कर रही थी। इसके बाद वह पुलिस की गिरफ्त से भाग निकली। फरारी के दौरान ही निका ने अपने एक दोस्त को फोन पर बताया कि पुलिस उसका पीछा कर रही है।
निका के परिवार को उसकी फिक्र हुई। उन्होंने उसे तेहरान के हर जेल, डिटेंशन सेंटर, पुलिस स्टेशन और पब्लिक प्लेसेज पर खोजा। उन्हें निका के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शनिवार को निका के परिवार को बुलाया और उसकी मौत की जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निका के परिवार ने जब उसका शव देखा तो पाया कि वो बहुत बुरी हालत में था। निका के शरीर पर चोटों के अनगिनत निशान थे। उसकी नाक काट दी गई थी और सिर पर चोट के 29 जख्म थे।
पुलिस से जब इस बारे में सवाल किया गया तो परिवार को बताया गया कि भागने की कोशिश में निका एक ऊंची जगह से गिर गई और सिर में चोट इसी वजह से हैं। परिवार से यह भी कहा गया कि वो मीडिया को इस बारे में कोई जानकारी न दें, वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा।
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…
विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…