Subscribe for notification
ट्रेंड्स

5G से ऐसे बदलेगी आपकी जिंदगी, रोजमर्रा के काम 80 फीसदी होंगे आसान

दिल्लीः जरा कल्पना कीजिए…. बिना सेट किए ही सुबह आपके उठने के समय पर अलार्म खुद बजता है। नहाने के समय पर गीजर खुद ऑन होता है और आपके मनमुताबिक पानी गर्म कर देता है। फ्रिज आपको बताता है कि दूध खत्म हो रहा है और कमरे में आते ही लाइट, पंखा-एसी खुद ऑन हो जाते हैं। ऑफिस या स्कूल जाने के बजाय घर पर ही आप मेटावर्स पर लॉग-इन करते हैं।

आपका मेटावर्स का वर्चुअल अवतार वर्चुअल दफ्तर या स्कूल में मीटिंग्स और क्लास अटेंड करता है। घर से बाहर निकलना भी हो तो गूगल मैप्स आपको रियल टाइम नेविगेशन बताता है। यानी आपके आगे कौन सी गाड़ी चल रही है…आपको अपनी कार या बाइक किधर मोड़नी चाहिए, ये भी बताता है। असंभव सी लगने वाली इस दुनिया को भी 5G संभव कर सकता है।

भारत में शनिवार को लॉन्च हुआ 5G नेटवर्क इंटरनेट की रफ्तार को इतने गुना बढ़ा सकता है कि आज हम रोजमर्रा की जिंदगी में जो भी काम करते हैं, उसमें 80 फीसदी काम और आसान हो जाएंगे। वीडियो, मूवी और गेमिंग की स्पीड बढ़ाना, रोबोटिक सर्जरी को 100 फीसदी एक्युरेट बनाना या एक्सपर्ट्स को वर्चुअली कनेक्ट करना तो 5G के कुछ ही फायदे हैं। इंटरनेट की यह रफ्तार आपकी जिंदगी को बदल सकती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि 5जी आने से कैसे बदलेगी आपकी जिंदगी…

  • अब सवाल पैदा हो रहा है कि क्या 5G से कॉलिंग की क्वालिटी में कोई अंतर नहीं आएगा। हां, यह जरूर है कि 5G सर्विस का विस्तार करने के लिए कंपनियां इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाएंगी। इससे टावर कवरेज बेहतर हो सकता है। जिन इलाकों में आमतौर पर कॉल ड्रॉप जैसी समस्याएं आती हैं, वहां यह स्थिति सुधर सकती है।
  • अब दूसरा सवाल पैदा हो रहा है कि क्या इंटरनेट का इस्तेमाल बेहतर हो जाएगाः निश्चित रूप से। 5G का का उद्देश्य ही इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाना है। अभी करीब 70 देशों में पूरी तरह या आंशिक रूप से 5G सर्विस मिल रही है। इसमें सबसे तेज स्पीड दक्षिण कोरिया में दर्ज की गई है जो करीब 1 जीबी प्रति सेकेंड (GBPS) की है।
  • भारत में 4G इंफ्रास्ट्रक्चर के सपोर्ट पर भी 5G सर्विस मिले तो इंटरनेट स्पीड कई गुना बढ़ना तय है। अभी भारत में इंटरनेट की औसत स्पीड 14 एमबी प्रति सेकेंड है।
  • अभी वीडियो कॉल पर जिस तरह से बीच-बीच में वीडियो अटक जाता है या गायब हो जाता है, वह लेटेंसी कम होने की वजह से नहीं होगा। साथ ही वीडियो कॉल जल्दी कनेक्ट होगी। यदि फोन के कैमरा की क्वालिटी अच्छी है तो वीडियो कॉल भी HD मूवी जैसा दिखेगा।
  • यदि दक्षिण कोरिया की 1 GBPS की टॉप स्पीड की आधी यानी 500 MBPS की स्पीड भी भारत में मिलती है तो 2 जीबी की एक मूवी 4 सेकेंड में डाउनलोड होगी। यही नहीं, यदि कोई मूवी ऑनलाइन स्ट्रीम करते हैं तो बिना बफरिंग के स्मूद स्ट्रीमिंग होगी।
  • 5G में नेटवर्क लेटेंसी बहुत कम हो जाएगी। यानी इंटरनेट स्पीड आपको लगातार मिलेगी, कोई बाधा नहीं आएगी। मोबाइल गेमिंग की दुनिया में लेटेंसी ज्यादा होने का मतलब है फ्री-फायर जैसे एक्शन गेम्स का रुक-रुक कर चलना। 5G के साथ यह बिल्कुल नहीं होगा।
  • 5G इंटरनेट की स्पीड बढ़ाएगा तो इसका सीधा असर सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर होगा। आपकी रील्स या वीडियो अपलोड होने में कम समय लगेगा। दुनिया में 5G की अधिकतम अपलोड स्पीड भी 400 एमबीपीएस से ज्यादा दर्ज की गई है। यही नहीं, व्हाट्सऐप या टेलीग्राम पर कोई वीडियो या फोटो भेजना भी ज्यादा आसान होगा।
  • ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर अक्सर हम स्पीड को उतना महत्व नहीं देते। मगर सोचिए किसी फ्लैश सेल के समय अगर ऑर्डर करते समय आपका इंटरनेट ही अटक जाए तो? 5G के साथ यह नहीं होगा। बिना रुकावट के मिलने वाली इंटरनेट स्पीड ऑनलाइन शॉपिंग का एक्सपीरिएंस और अच्छा बनाएगी।

 

General Desk

Recent Posts

डॉ. सिंह का 92 साल की उम्र में हुआ निधन, एम्स में रात 9:51 बजे ली अंतिम सांस

दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वे 92 साल के थे।  उन्होंने  गुरुवार रात …

7 hours ago

नहीं रहे डॉ. मनमोहनः बतौर वित्तमंत्री देश में उदारीकरण लाए, नरसिम्हा राव बोले थे- सफल हुए तो श्रेय हम दोनों को, नाकाम हुए तो आपकी जिम्मेदारी

दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका 92 साल की उम्र में गुरुवार को दिल्ली के…

8 hours ago

गंदी राजनीति और गैर जरूरी मुद्दे के जरिए लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं संजयः प्रवीण

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी…

10 hours ago

बीजेपी ने चार मुस्लिम युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई करने के लिए ईआरओ द्वारा शाहिन बाग के एसएचओ को पत्र लिखने के निर्ण का किया स्वाग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः  बीजेपी विधानसभा क्षेत्र 54 के चुनाव पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) द्वारा शाहीन बाग थाना के  एसएचओ…

11 hours ago

दिल्ली को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ने लूटाः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी और…

11 hours ago

केजरीवाल, आतिशी सहित AAP के दिग्गज नेताओं को घेरने की रणनीति बना रही है बीजेपी

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मौजूदा समय में सभी राजनीतिक दल चुनावी दंगल में जीत…

21 hours ago