स्पोर्ट्स डेस्कः आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर की इनामी राशि रखी गई है। यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से इनामी राशि लगभग 45.67 करोड़ रुपए की है। इसमें विजेता को सबसे अधिक 1.6 मिलियन डॉलर यानी लगभग 13 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं उपविजेता टीम को 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे।
आईसीसी ने कहा है कि 13 नवंबर को मेलबर्न में ICC पुरुष T20 विश्व कप 2022 की विजेता टीम को $1.6 मिलियन की पुरस्कार राशि मिलेगी। वहीं उपविजेता टीम को इससे आधी राशि दी जाएगी।
इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी और इसके सेमीफाइनल में हारने वाली टीम के लिए 4 लाख यूएस डॉलर की राशि तय की गई है। वहीं सुपर 12 से बाहर होने वाली 8 टीमों में प्रत्येक टीम को 70 हजार अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की प्राइज मनी लिस्ट
विजेता – 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपए)
उप-विजेता – 0.8 मिलियन डॉलर (लगभग 6.5 करोड़ रुपए)
सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को – 0.4 मिलियन डॉलर (लगभग 3.26 करोड़ रुपए)
सुपर 12 में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को – 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)
सुपर 12 से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को – 70 हजार डॉलर (लगभग 57,09 लाख रुपए)
पहले राउंड में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को – 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)
पहले राउंड से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को – 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)
आपको बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है। पहले राउंड में वेस्टइंडीज, श्रीलंका समेत कुल 8 टीमें भिड़ेगी। इनमें से 4 टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेगी। सुपर 12 का आगाज 22 अक्टूबर से गत विजेता ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगा। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।
UPI down: भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) उपभोक्ताओं को शनिवार सुबह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।…
दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने राज्य विधानसभाओं द्वारा पारित विधेयकों के संबंध में बड़ा फैसला सुनाया है और इस संबंध में…
दिल्लीः अगर आपको बार-बार यूरिन पास करने की समस्या हो रही है, तो आपको थोड़ा सचेत होने की जरूरत है।…
चेन्नईः करीब डेढ़ साल बाद AIADMK एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया हैं। ऐसे में इससे निजात पाने के लिए कुछ लोग एसी चलाने लगे…
दिल्लीः अभी तक लाइलाज पार्किंसंस से ग्रसित मरीजों के लिए अच्छी खबर है। ट्रीटमेंट की दो विधियों से इस रोग…