Subscribe for notification
राष्ट्रीय

गुजरात में एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए राजमार्ग पर रुका मोदी का काफिला, अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहे थे प्रधानमंत्री, नई वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

अहमदाबादः गुजरात में एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोक दिया गया। पीएम मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए उनके काफिले को रोक दिया गया। पीएम मोदी नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहे थे।

पीएम मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को गांधीनगर स्टेशन पर गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दें कि यह देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है। पीएम मोदी ने नई ट्रेन में गांधीनगर से कालूपुर तक सफर भी किया। ट्रेन में उनके साथ रेलवे कर्मचारी, महिला उद्यमी और कई युवा भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन की सवारी करने के बाद कहा कि 21वीं सदी में भारत के सभी शहरों को नई गति मिलने वाली है। गुजरात में जब मैं मुख्यमंत्री था, तो हमने मल्टी ट्रांसपोर्टेशन को लेकर एक बड़ी समिट की थी, लेकिन केंद्र में दूसरी सरकार थी, तब मैं अपने सपने को पूरा कर नहीं कर सका। फिर जब आपने मुझे दिल्ली भेजा तो मैंने उस सपने को पूरा कर दिया। पीएम ने आगे कहा कि बीते 8 वर्षों में सबसे ज्यादा निवेश रेलवे में किया जा रहा है।

इन वर्षों में देश के दो दर्जन से ज्यादा शहरों में मेट्रो का काम या तो पूरा हो चुका है या चल रहा है। रेलवे पर हमारा फोकस इसीलिए है कि फास्ट ट्रांसपोर्टेशन भारत के भविष्य के विकास को सुनिश्चित करने वाला है। यही देश के भाग्य को गढ़ने वाला है।

प्रधानमंत्री मोदी मोदी गुजरात दौरे के पहले गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देश के 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह दृश्य, यह तस्वीर, यह माहौल शब्दों से परे है। दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम, दुनिया का इतना युवा देश, देश का सबसे बड़ा खेल उत्सव। देश के 36 राज्यों के 7 हजार से ज्यादा एथलीट, 25 हजार से ज्यादा कॉलेज, 15 हजार से ज्यादा एथलीट, 50 लाख से ज्यादा छात्र सीधे राष्ट्रीय खेलों से जुड़े, यह अद्भुत है। 8 साल पहले भारत के खिलाड़ी 20-25 खेलों को खेलने ही जाते थे। अब भारत के खिलाड़ी करीब 40 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेने जाते हैं।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने के बाद जीएमडीसी गरबा ग्राउंड के लिए रवाना हुए। उन्होंने जीएमडीसी मैदान में देवी मां की आरती की। इसके साथ ही खिलाड़ी भी हाथों में दीये लिए खड़े रहे और पीएम मोदी के साथ खिलाड़ियों ने आदिशक्ति की आरती भी की। मां दुर्गा की आरती खत्म होने के बाद गरबा शुरू किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने मंच से गरबा देखा।

गुरुवार को मोदी की गुजरात यात्रा का पहला दिन था। इस दिन PM ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देश के 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। साथ ही सूरत और भावनगर में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

admin

Recent Posts

अमेरिकी कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रम्प के आदेश पर लगाई रोक, बोला…इससे दिमाग चकरा गया

वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…

8 hours ago

CBSE Exams : फोन के साथ पकड़े गए, तो दो साल का प्रतिबंध, जानें बोर्ड ने किया जारी किये है आदेश

दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…

8 hours ago

दिल्ली पहुंचे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो, विदेश राज्य मंत्री पावित्रा मार्गेरिटा ने हवाई अड्डे पर किया स्वागत

दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…

9 hours ago

हमले की झूठी कहानी गढ़ने, दूसरों पर आरोप लगाने की बजाय केजरीवाल दें अपनी पार्टी की अंतर्कलह पर ध्यानः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…

11 hours ago

बीजेपी नेताओं की सभाओं में उमड़ता जनसैलाब साफ कह रहा है कि दिल्ली में जनता बदलाव चाहती हैः धामी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…

12 hours ago

यूपी जाकर देखें केजरीवाल की किस गति से विकसित हो रहा है राज्यः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

16 hours ago