अहमदाबादः गुजरात में एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोक दिया गया। पीएम मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए उनके काफिले को रोक दिया गया। पीएम मोदी नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहे थे।
On the way to #Gandhinagar from Ahmedabad, PM #Modi carcade stops to give way to an ambulance.
When he can, why can't we pic.twitter.com/vyrwKjYrrU
— Vikalp Sharma (@vikalprs) September 30, 2022
पीएम मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को गांधीनगर स्टेशन पर गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दें कि यह देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है। पीएम मोदी ने नई ट्रेन में गांधीनगर से कालूपुर तक सफर भी किया। ट्रेन में उनके साथ रेलवे कर्मचारी, महिला उद्यमी और कई युवा भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन की सवारी करने के बाद कहा कि 21वीं सदी में भारत के सभी शहरों को नई गति मिलने वाली है। गुजरात में जब मैं मुख्यमंत्री था, तो हमने मल्टी ट्रांसपोर्टेशन को लेकर एक बड़ी समिट की थी, लेकिन केंद्र में दूसरी सरकार थी, तब मैं अपने सपने को पूरा कर नहीं कर सका। फिर जब आपने मुझे दिल्ली भेजा तो मैंने उस सपने को पूरा कर दिया। पीएम ने आगे कहा कि बीते 8 वर्षों में सबसे ज्यादा निवेश रेलवे में किया जा रहा है।
इन वर्षों में देश के दो दर्जन से ज्यादा शहरों में मेट्रो का काम या तो पूरा हो चुका है या चल रहा है। रेलवे पर हमारा फोकस इसीलिए है कि फास्ट ट्रांसपोर्टेशन भारत के भविष्य के विकास को सुनिश्चित करने वाला है। यही देश के भाग्य को गढ़ने वाला है।
प्रधानमंत्री मोदी मोदी गुजरात दौरे के पहले गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देश के 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह दृश्य, यह तस्वीर, यह माहौल शब्दों से परे है। दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम, दुनिया का इतना युवा देश, देश का सबसे बड़ा खेल उत्सव। देश के 36 राज्यों के 7 हजार से ज्यादा एथलीट, 25 हजार से ज्यादा कॉलेज, 15 हजार से ज्यादा एथलीट, 50 लाख से ज्यादा छात्र सीधे राष्ट्रीय खेलों से जुड़े, यह अद्भुत है। 8 साल पहले भारत के खिलाड़ी 20-25 खेलों को खेलने ही जाते थे। अब भारत के खिलाड़ी करीब 40 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेने जाते हैं।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने के बाद जीएमडीसी गरबा ग्राउंड के लिए रवाना हुए। उन्होंने जीएमडीसी मैदान में देवी मां की आरती की। इसके साथ ही खिलाड़ी भी हाथों में दीये लिए खड़े रहे और पीएम मोदी के साथ खिलाड़ियों ने आदिशक्ति की आरती भी की। मां दुर्गा की आरती खत्म होने के बाद गरबा शुरू किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने मंच से गरबा देखा।
गुरुवार को मोदी की गुजरात यात्रा का पहला दिन था। इस दिन PM ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देश के 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। साथ ही सूरत और भावनगर में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।