Subscribe for notification
ट्रेंड्स

शेयर बाजार में हाहाकार, चार दिन में निवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये डूबे

बिजनेस डेस्कः वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों का असर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 954 अंकों की गिरावट के साथ 57,145 पर बंद हुआ। निफ्टी 17,100 के नीचे फिसल गया। ये 297.90 या 1.72% की गिरावट के साथ 17,029 पर बंद हुआ।

रियल्टी, ऑटो, मेटल, PSU बैंक के स्टॉक सबसे ज्यादा टूटे। बाकी सभी सेक्टर्स में भी बिकवाली से बाजार दबाव में रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप में करीब 3% की कमजोरी दिखी। बीते 4 कारोबारी सत्रों में गिरावट से निवेशकों को 13 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

गत चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों की वेल्थ 13 लाख करोड़ रुपए कम हो गई। शेयर बाजार में जारी बिकवाली के बीच, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपेटलाइजेशन 270 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो 20 सितंबर को 283 लाख करोड़ रुपए था।

शेयर बाजा में गिरावट के बीच हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों ने जोरदार शुरुआत की। BSE पर हर्षा इंजीनियर्स के शेयर 444 रुपए प्रति शेयर पर खुले। यह 330 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 34.55% या 114 रुपए का प्रीमियम है। यह 155.90 या 47.24% बढ़कर 485.90 पर बंद हुआ। शेयर ने 527.65 रुपए का हाई बनाया।

हर्षा इंजीनियरिंग का IPO 74.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल सेगमेंट 17.6 गुना, NII कोटा 71.3 गुना और QIB 178.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था। IPO 14-16 सितंबर के बीच खुला था।

वहीं, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘सेंट्रेल बैंकों की एग्रेसिव मॉनेटरी पॉलिसी से ग्लोबल ग्रोथ इंजन मंदी की स्थिति में हैं। हालांकि, भारत वर्तमान में क्रेडिट ग्रोथ और टैक्स कलेक्शन में तेजी के साथ बेहतर स्थिति में है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे थोड़ी स्थिरता आने तक इंतजार करें।’

उधर, अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को ढाई पर्सेंट से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाओ करीब 500 अंक लुढ़ककर 22 महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गया है। डाओ जोंस, नैस्डैक और S&P 1.6%, 1.8% और 1.7% की गिरावट के साथ बंद हुए।

बात पीली धातु की कीमत की करें, तो सप्ताह  के पहले कारोबारी दिन सोने की कीमत में मामूली तेजी, वही चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 26 सितंबर को सर्राफा बाजार में सोना 158 रुपए महंगा होकर 49,590 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 726 रुपए कमजोर होकर 55374 रुपए प्रति किलो पर आ गई।

उधर, रुपया ऑल टाइम लो पर पहुंच गया। ब्लूमबर्ग के मुताबिक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 0.63 पैसे कमजोर होकर 81.62 पर बंद हुआ। ये 56 पैसे कमजोर होकर खुला था। वहीं पीटीआई के मुताबिक रुपया 0.58 पैसे कमजोर होकर 81.67 पर बंद हुआ।

AddThis Website Tools
Delhi Desk

Recent Posts

मोमेंट्स-रिकॉर्ड्सः रोहित टी-20 में 12 हजार रन पूरे किये, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स

हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…

3 days ago

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की पहली रैली आज, बिहार की धरती से आतंकवादियों और उनके पनाहगार पाकिस्तान को देंगे कड़ा संदेश

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…

3 days ago

Pahalgam Attack: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद, भारत के फैसलों के मायने

दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…

3 days ago

कार्यालय केवल एक भवन नहीं, कार्य का आलय होना चाहिएः डॉ. भागवत

दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…

4 days ago

गर्मी के मौसम में अमृत सामान है नारियल पानी, जानें इसे पीने के फायदे, कितना पीना सुरक्षित और किन्हें नहीं पीना चाहिए

दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…

5 days ago