बिजनेस डेस्कः वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों का असर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 954 अंकों की गिरावट के साथ 57,145 पर बंद हुआ। निफ्टी 17,100 के नीचे फिसल गया। ये 297.90 या 1.72% की गिरावट के साथ 17,029 पर बंद हुआ।
रियल्टी, ऑटो, मेटल, PSU बैंक के स्टॉक सबसे ज्यादा टूटे। बाकी सभी सेक्टर्स में भी बिकवाली से बाजार दबाव में रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप में करीब 3% की कमजोरी दिखी। बीते 4 कारोबारी सत्रों में गिरावट से निवेशकों को 13 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
गत चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों की वेल्थ 13 लाख करोड़ रुपए कम हो गई। शेयर बाजार में जारी बिकवाली के बीच, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपेटलाइजेशन 270 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो 20 सितंबर को 283 लाख करोड़ रुपए था।
शेयर बाजा में गिरावट के बीच हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों ने जोरदार शुरुआत की। BSE पर हर्षा इंजीनियर्स के शेयर 444 रुपए प्रति शेयर पर खुले। यह 330 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 34.55% या 114 रुपए का प्रीमियम है। यह 155.90 या 47.24% बढ़कर 485.90 पर बंद हुआ। शेयर ने 527.65 रुपए का हाई बनाया।
हर्षा इंजीनियरिंग का IPO 74.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल सेगमेंट 17.6 गुना, NII कोटा 71.3 गुना और QIB 178.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था। IPO 14-16 सितंबर के बीच खुला था।
वहीं, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘सेंट्रेल बैंकों की एग्रेसिव मॉनेटरी पॉलिसी से ग्लोबल ग्रोथ इंजन मंदी की स्थिति में हैं। हालांकि, भारत वर्तमान में क्रेडिट ग्रोथ और टैक्स कलेक्शन में तेजी के साथ बेहतर स्थिति में है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे थोड़ी स्थिरता आने तक इंतजार करें।’
उधर, अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को ढाई पर्सेंट से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाओ करीब 500 अंक लुढ़ककर 22 महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गया है। डाओ जोंस, नैस्डैक और S&P 1.6%, 1.8% और 1.7% की गिरावट के साथ बंद हुए।
बात पीली धातु की कीमत की करें, तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोने की कीमत में मामूली तेजी, वही चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 26 सितंबर को सर्राफा बाजार में सोना 158 रुपए महंगा होकर 49,590 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 726 रुपए कमजोर होकर 55374 रुपए प्रति किलो पर आ गई।
उधर, रुपया ऑल टाइम लो पर पहुंच गया। ब्लूमबर्ग के मुताबिक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 0.63 पैसे कमजोर होकर 81.62 पर बंद हुआ। ये 56 पैसे कमजोर होकर खुला था। वहीं पीटीआई के मुताबिक रुपया 0.58 पैसे कमजोर होकर 81.67 पर बंद हुआ।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…