Subscribe for notification
ट्रेंड्स

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन कोहराम, सेंसेक्स 953.70 लुढ़कर 58 हजार के नीचे पहुंचा

मुंबईः इस समय वैश्विक बाजार महंगाई को काबू में करने के लिए दुनिया भर में ब्याज दर में हो रही बढ़ोतरी के दबाव में है और इसका असर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में भी देखने को मिला। ग्लोबल मार्केट में जारी गिरावट से निवेशक सहमे हुए हैं। इसी वजह से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली हुई और आज लगातार चौथे दिन शेयर बाजार कोहराम जारी रहा। आज सेंसेक्स-निफ्टी डेढ़ प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 953.70 अंक यानी 1.64 प्रतिशत की बड़ी गिरावट लेकर 58 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे आ गया और करीब एक माह के निचले स्तर 57145.22 अंक पर बंद हुआ। इससे पूर्व यह 29 अगस्त को 57972.62 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 311.05 अंक अर्थात 1.8 प्रतिशत लुढ़ककर 17016.30 अंक पर रहा।
दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी जबरदस्त बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 2.84 प्रतिशत टूटकर 24,552.76 अंक और स्मॉलकैप 3.33 फीसदी लुढ़ककर 27,853.67 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3707 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2925 में गिरावट जबकि 660 में तेजी रही। वहीं 122 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 41 कंपनियां लाल जबकि शेष नौ हरे निशान पर रही।

आपको बता दें कि बेकाबू महंगाई पर लगाम लगाने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, स्वीडन और नॉर्वे में ब्याज दर में बढ़ोतरी हुई है। रिजर्व बैंक का भी 28-30 सितंबर को बैठक प्रस्तावित है। आरबीआई की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में एक बार फिर से बढ़ोतरी किये जाने की संभावना है। साथ ही रुपये के अबतक के रिकॉर्ड निचले स्तर तक लुढ़कने का दबाव विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार जारी बिकवाली के रूप में देखा जा सकता है। पिछले सप्ताह एफआईआई ने घरेलू शेयर बाजार से 4361.77 करोड़ रुपये निकाल लिए। इसका असर बाजार में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है।

इससे बीएसई के सभी 19 समूहों में बिकवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 3.32, सीडी 2.60, ऊर्जा 3.17, एफएमसीजी 2.15, वित्तीय सेवाएं 2.40, हेल्थकेयर 1.41, इंडस्ट्रियल्स 2.58, दूरसंचार 2.97, यूटिलिटीज 3.72, ऑटो 3.86, बैंकिंग 2.29, कैपिटल गुड्स 2.09, धातु 4.50, तेल एवं गैस 3.10, पावर 3.71 और रियल्टी समूह के शेयर 4.29 प्रतिशत टूटे।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.83, जर्मनी का डैक्स 0.46, जापान का निक्केई 2.66, हांगकांग का हैंगसेंग 0.44 और चीन के शंघाई कंपोजिट ने 1.20 प्रतिशत का गोता लगाया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 574 अंक लुढ़ककर 57,525.03 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में दोपहर से पहले ही 57,038.24 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। इसके बाद लिवाली होने से यह 57,708.38 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 58,098.92 अंक के मुकाबले 1.64 प्रतिशत का गोता लगाकर 57,145.22 अंक पर रहा।
इसी तरह निफ्टी 171 अंक गिरकर 17,156.30 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 16,978.30 अंक के निचले जबकि 17,196.40 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,327.35 अंक की तुलना में 1.80 प्रतिशत टूटकर 17,016.30 अंक पर आ गया।

इस दौरान सेंसेक्स की 23 कंपनियों ने बिकवाली की मार झेली वहीं शेष सात में लिवाली हुई। मारुति ने सबसे अधिक 5.49 प्रतिशत का नुकसान उठाया जबकि एचसीएल टेक 1.28 प्रतिशत के लाभ में रही। गिरावट पर रहने वाली अन्य प्रमुख कंपनियों में टाटा स्टील 4.22, आईटीसी 3.96, एक्सिस बैंक 3.40, एनटीपीसी 3.35, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.83, रिलायंस 2.54, आईसीआईसीआई बैंक 2.45, एचडीएफसी बैंक 1.47, एसबीआई 1.21 और एलटी 0.33 प्रतिशत शामिल रही।

Delhi Desk

Recent Posts

कंबल ओढ़ने पर हो जाएंगे मजबूर, बस फॉलो करें ये टिप्स, आपका कुलर देगा AC को टक्कर

दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…

2 days ago

‘एक सभ्य समाज की क्या है पहचान, जानिये ‘ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दमदार विचार

दिल्लीः  कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…

2 days ago

जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसीः बॉलीवुड की इन फिल्मों ने रुपहले पर्दे पर इतिहास के इस दर्दनाक दृश्य को उकेरा

दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…

2 days ago

कोलकाता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का दिया आदेश, वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना

कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…

3 days ago

वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसक झड़प, दो लोगों की मौत, 118 लोग गिरफ्तार, इंटरनेट सेवा बंद

कोलकाता: वक्फ संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा की आग बुझने का नाम नहीं…

3 days ago

UPI downः भारत में उपभोक्ता नहीं कर पा रहे हैं डिजिटल पेमेंट्स

UPI down: भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) उपभोक्ताओं को शनिवार सुबह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।…

3 days ago