स्पोर्ट्स डेस्कः तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा। इस सीरीज में दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। आज टीम इंडिया मैच जीतती है, तो सीरीज अपने नाम कर लेगी। अगर ऐसा होता है, तो टीम इंडिया नौ साल बाद अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतेगी।

आपको बता दें कि टीम इंडिया 2013 के बाद अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई भी टी-20 सीरीज नहीं जीत पाई है। भारत ने आखिरी बार 9 साल पहले 2013 में 1-0 से ऑस्ट्रेलिया को हराया था। उसके बाद 2017 में हुई टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। वहीं, 2019 में आखिरी टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2-0 से जीता था।

इस सीरीज की बात करें तो मोहाली में खेला गया पहला टी-20 ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था, जबकि नागपुर टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में दमदार वापसी की।

बात हैदराबाद की पिच की करें, तो यहां की पिच मैच के आगे बढ़ने के साथ ही धीमी होने लगती है। यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हो सकता है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर करीब 150 से 170 रन के बीच होता है। IPL में कई बार इससे भी कम स्कोर बना है, जिसे बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम चेज नहीं कर पाई है।

हैदराबाद में भारत का प्रदर्शनः हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर दो टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए। जिसमें से टीम इंडिया ने एक मैच जीता है। वहीं, एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। ऑस्ट्रेलिया एक बार यहां टी-20 मुकाबला खेलने 2017 में खेलने उतरी थी, लेकिन वह मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया था।

हैदराबाद टी-20 में भारतीय टीम अपनी गेंदबाजी को मजबूत कर सकती है। ऐसे में ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। उनके स्थान पर भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हो सकती है। भुवनेश्वर दूसरा टी-20 नहीं खेले थे।

जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी से डेथ ओवर में गेंदबाजी की समस्या खत्म हो गई है। ऐसे में शुरुआती ओवर भुवनेश्वर कुमार कर सकते हैं। वहीं, बुमराह के पास डेथ ओवर की जिम्मेदारी होगी।

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज के तीसरे टी-20 मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here