Subscribe for notification
लाइफस्टाइल

रियल लाइफ में लैविश लाइफ जीते हैं रोजर फेडरर, जानें कितनी है दौलत

स्पोर्ट्स डेस्कः रोजर फेडरर… टेनिस की दुनिया का एक ऐसा सितारा, जिसने अपने खेल से पूरी दुनिया को दीवाना बनाया। रोजर फेडरर…एक ऐसा टेनिस खिलाड़ी, जिसे लोग ‘GOAT’ कहते है। ‘GOAT’ यानी Greatest Of All Time। फेडरर अभी अपने रिटायरमेंट को लेकर चर्चाओं में है। फेडरर ने अपने सन्यास की घोषणा करते हुए कहा, “मैं 41 साल का हूं। मैंने 24 वर्षों में 1500 से अधिक मैच खेले है। अब इसे छोड़ने का समय आ गया है…” चो चलिए आज हम आपको स्विट्जरलैंड के इस महान खिलाड़ी की लाइफ स्टाइल के बारे में आपको जानकारी देते हैं।

यूं तो टेनिस कोर्ट पर फेडरर सफेद कपड़ों में रैकेट से जादू करते नजर आते थे, कोर्ट से इतर वह एक लैविश लाइफ जीते हैं। बात चाहे फैंसी कारें हों, महंगी घड़ियां हों या भव्य पेंटहाउस की। फेडरर टेनिस कोर्ट के बाहर एक शाही जिंदगी जीते हैं। इस बात का अंदाजा इस से लगा लीजिए कि प्रसिद्ध घड़ी कंपनी रोलेक्स के साथ उन्होंने 2006 में 10 साल का सौदा 15 मिलियन डॉलर में किया था, यानी उन्होंने सिर्फ रोलेक्स से हर साल 1.5 मिलियन डॉलर कमाए। 2016 में कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर कंपनी ने उन्हें अनुमानित 8 मिलियन डॉलर सालाना के साथ फिर साइन कर लिया।

रोजर फेडरर का जन्म 8 अगस्‍त 1981 को स्विट्जरलैंड के बासेल में हुआ। उनके पिता रॉबर्ट स्विस-जर्मन थे और मां साउथ अफ्रीका की। यही वजह है कि फेडरर के पास स्विट्जरलैंड और साउथ अफ्रीका दोनों देशों की नागरिकता है। फेडरर फ्रांस और जर्मनी के बॉर्डर बर्फेल्डन में बड़े हुए और फेडरर 1992 और 1993 में बासेल टेनिस टूर्नामेंट में बॉल ब्वॉय भी रह चुके हैं।

करियर में 20 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले रोजर फेडरर एटीपी विश्व रैंकिंग में लगातार 237 सप्ताह तक नंबर-1 रहे, यह एक रिकॉर्ड है। आपको बता दें कि अमेरिका के पूर्व टेनिस स्टार जिमी कॉनोर्स के बाद फेडरर 100 से ज्यादा सिंगल्स टाइटल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। साथ ही उन्होंने ओपन ऐरा में 1200 से ज्यादा जीत दर्ज की हैं।

अब बात रोजर फेडरर की रहन-सहन की करते हैं। फेडरर के पास स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में शानदार घर है। आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार- इस घर की कीमत करीब 57 करोड़ रुपए है। इस घर को ‘द रेजिडेंस’ कहा जाता है और यह 6100 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। हालांकि सिर्फ यही एक घर नहीं है जहां फेडरर सुकून के पल बिताते हो। इसके अलावा भी फेडरर के पास दुबई, दक्षिण अफ्रीका और स्विस आल्प्स में भी आलीशान बंगले हैं।

दुबई के ‘ले रेव’ टावर में पेंटहाउसः आपको बता दें कि साल था 2014 जब फेडरर एटीपी की वर्ल्ड रैकिंग में तीसरे नंबर पर थे। उसी साल फेडरर ने 127 करोड़ रुपए में दुबई में एक पेंटहाउस खरीदा। इस पेंटहाउस में फेडरर परिवार के साथ हॉलिडे मनाने तब आते है जब स्विटजरलैंड में बहुत ठंड होती है। फेडरर का यह दुबई पेंटहाउस वहां के सबसे शानदार और महंगे टॉवर ‘ले रेव’ में है। ‘ले रेव’ जिसका फ्रेंच में मतलब होता है ‘द ड्रीम’। पेंटहाउस की खासियतों में शामिल सबसे खास चीज है इसका पूरी तरह से स्मार्ट होम सिस्टम से लैस होना। पेंटहाउस में मौजूद 870 स्क्वायर फीट की बालकनी भी काफी लैविश है जहां से दुबई मरीना पूरा दिखता है।

रोजर फेडरर के खेल जगत में कई रोल मोडल्स है। उन सबमें सबसे खास है स्टार बास्‍केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन। आपको बता दें कि संपत्ति के मामले में फेडरर जॉर्डन से भी आगे है। एक तरफ जहां फेडरर की कुल संपत्ति 44 हजार करोड़ रूपए है तो वहीं दूसरी ओर जॉर्डन की कुल संपत्ति मात्र 13 हजार करोड़ रूपए है।

रोजर फेडरर को इटालियन और भारतीय रेस्‍टारेंट पसंद हैं। जब भी फेडरर डिनर के लिए बाहर जाते हैं, तो उन्‍हें इटालियन, जापानी या भारतीय रेस्तरां में जाना पसंद है। पिछले 20 सालों से हर मैच से दो घंटे पहले वो कम सॉस के साथ प्‍लेट भर के पास्‍ता खाते हैं। मैच और प्रेक्टिस सेशन के दौरान एनर्जी के लिए उनकी कोशिश केले खाने की भी रहती है।

128 करोड़ रुपए का प्राइवेट जेटः महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के पास बॉम्बॉर्डियर बीडी-700 ग्लोबल एक्सप्रेस प्राइवेट जेट हैं जिसे नेटजेट्स ने बनाया है। मौजूदा समय में इसकी कीमत 16 मिलियन डॉलर यानी 128 करोड़ रुपए है। इस प्राइवेट जेट की विशेषताओं में शामिल है इसकी रेंज और टॉप स्पीड। इसकी रेंज 11,390 किमी है और टॉप स्पीड 950 किमी/घंटा है। साथ ही इस प्राइवेट जेट में मौजूद रोल्स रॉयस का बीआर 700 इंजन भी इसकी परफॉरमेंस और लग्जरी को बढ़ाता है। इसमें कुल 19 लोग बैठ सकते है।

रोलेक्स की डेटजस्ट II फेडरर की पसंदीदा घड़ीः रोजर फेडरर को रोलेक्स की घड़ियों का शौक है। शायद ही कोई ऐसा टेनिस प्लेयर होगा जिसके पास रोलेक्स का इतना शानदार कलेक्शन होगा, जैसा फेडरर के पास है। वैसे फेडरर के इस कलेक्शन में सबसे पसंदीदा घड़ी रोलेक्स डेटजस्ट II है। इस घड़ी की मौजूदा समय में कीमत करीब 9 लाख है। फेडरर की लग्जरी के आगे इस घड़ी का मूल्य थोड़ा कम जरुर है लेकिन इस घड़ी से एक रोचक किस्सा जुड़ा है। दरअसल, फेडरर को यह घड़ी इसलिए पसंद है क्योंकि 2009 में इसी घड़ी को पहनकर उन्होंने विंबलडन जीता था। इसी जीत के साथ फेडरर ने पीट सम्प्रास के ग्रैंड स्लैम रिकॉर्ड को तोड़ दिया था और टेनिस की दुनिया के GOAT बन गए थे।

रोजर फेडरर ने अपने पूरे करियर में विल्सन कंपनी के रैकेट का ही इस्तेमाल किया है। 2011 के फ्रेंच ओपन फाइनल में फेडरर ने जिस रैकेट का इस्तेमाल किया था, उसको एक ऑनलाइन नीलामी में 43 लाख रुपए में बेचा गया था।

फेडरर की पहली पसंद मर्सिडीजः रोजर फेडरर को जैसे बचपन से ही टेनिस खेलने का शौक था, ठीक उसी तरह महंगी कारों का भी शौक है। हालांकि इसमें एक ट्विस्ट है, ट्विस्ट ये कि फेडरर को लग्जरी कारों में बस मर्सिडीज की कारें ही लुभा पाई। फेडरर का मर्सिडीज का ब्रांड एम्बेसडर होना भी इसका एक कारण हो सकता है। मर्सिडीज अपनी हर कार फेडरर को लॉन्च के समय ही दे देती है। फेडरर के पास अभी कुल 10 मर्सिडीज कारें है। इसके अलावा उनके पास एक रेंज रोवर भी है।

 

Shobha Ojha

Recent Posts

पानी पारस के समान, जहां भी स्पर्श करे नई ऊर्जा और शक्ति को जन्म देता हैः मोदी

जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…

1 day ago

खुली जीप में अभिवाद, राजस्थानी पगड़ी और बोली से मोदी ने लोगों को रिझाया

संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…

1 day ago

चला गया तबले का एक नाद, 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए उस्ताद जाकिर हुसैन

दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…

3 days ago

नहीं रहे उस्ताद जाकिर हुसैन, 73 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में ली अंतिम सांस

दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…

3 days ago

महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार का हुआ विस्तार, 33 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्रियों ली शपथ

मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 22 दिन बाद…

3 days ago

नई दिल्ली से केजरीवाल, कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी आतिशी, पार्टी ने जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः AAP ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी…

4 days ago