स्पोर्ट डेस्कः स्टार टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर ने अपना आखिरी मुकाबला शुक्रवार की रात राफेल नडाल के साथ लेवर कप में खेला था। इसके बाद फेयरवेल के समय दोनों खिलाड़ी रो पड़े। अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भावुक रोजर फेडरर और राफेल नडाल की फोटो को दुनिया की सबसे खूबसूरत तस्वीर बताया है। विराट ने दोनों की तस्वीर को शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट में लिखा है। कोहली ने लिखा, “किसने सोचा था कि दो प्रतिद्वंद्वी एक-दूसरे के लिए ऐसा महसूस कर सकते हैं। यही खेल की खूबसूरती है।“
कोहली ने कहा, “यह मेरे लिए खेल की दुनिया से जुड़ी सबसे खूबसूरत तस्वीर है। जब आपके साथी आपके लिए आंसू बहा रहे हैं तो आप जानते हैं कि ईश्वर ने जो आपको हुनर दिया है, उसके साथ आप कैसे बेहतर कर पाए। इन दोनों खिलाड़ियों के लिए सम्मान के अलावा कुछ नहीं।“
आपको बता दें कि यह मुकाबला लंदन में खेला गया। अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो और जैक सॉक की जोड़ी ने नडाल और फेडरर की जोड़ी को 4-6, 7-6, 11-9 से हराया। 41 साल के फेडरर मैच खत्म होने के बाद बेहद भावुक हो गए और वह रोते हुए दिखें।
आपको बता दें कि राफेल नडाल और रोजर फेडरर 40 बार एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं। इनमें से नडाल को 24 मैच और फेडरर को 16 मुकाबलों में जीत मिली है। फेडरर ने अपने आखिरी मैच के दिन कहा, “कहीं न कहीं हम सब इस पल से गुजरते हैं। यह शानदार दिन था। मैं खुश हूं, दुखी नहीं हूं। यहां होना गर्व की बात है। मैं आखिरी बार अपने जूतों के फीते बांधकर बेहद खुश हूं, यहां सब मेरे लिए कुछ आखिरी बार था। मैं तनाव में नहीं आया। हालांकि, मुझे अहसास था कि कुछ तो होने वाला है, लेकिन मैच शानदार था। नडाल के साथ खेलना और सभी दिग्गजों का यहां होना शानदार था। सभी का शुक्रिया।“
रोजर फेडरर ने 28 जनवरी 2018 को अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। तब उन्होंने खिताबी मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को हराया था। उसी समय वह 20 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने थे।
2021 के जून में खेले गए फ्रेंच ओपन के चौथे राउंड में पहुंचने के बावजूद फेडरर ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया था। उन्होंने विंबलडन के लिए खुद को फिट रखने के लिए यह फैसला लिया था। क्वार्टर फाइनल में उन्हें सीधे सेटों में हार मिली थी। इसके बाद से ही उन्हें कोर्ट पर खेलते नहीं देखा गया है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…