बिजनेस डेस्क
दिल्लीः भारतीय कारोबारी गौतम अडानी की दुनिया के अरबपतियों की सूची में दूसरे नंबर की कुर्सी छिन गई है। फोर्ब्स रियल टाइब बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दूसरे स्थान से खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट ने अपना दूसरा स्थान एक बार फिर हासिल कर लिया है।
आपको बता दें फेड के फैसले के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई। इससे टेस्ला, गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियों के निवेशकों का काफी नुकसान उठाना पड़ा। इससे पहले घरेलू मार्केट में आई गिरावट ने भी अरबपतियों की संपत्ति में सेंध लगा दी।
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में बुधवार को गौतम अडानी टॉप लूजर रहे। उन्होंने एक ही दिन में 5.9 अरब डॉलर की संपत्ति गंवा दी। इसका असर यह हुआ कि इस लिस्ट में एक पायदान नीचे खिसक गए। अब उनकी संपत्ति 152.4 अरब डॉलर रह गई है। वहीं, बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति में 2.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और वह तीसरे से फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
वहीं, ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक अडानी की संपत्ति में बुधवार को 5.63 अरब डॉलर का नुकसान हुआ, अब उनकी दौलत 144 अरब डॉलर रह गई है। इसके बावजूद ब्लूमबर्ग की लिस्ट में वे दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। बुधवार को एलन मस्क की संपत्ति में 5.37, गौतम अडानी की संपत्ति में 5.63 और जेफ बेजोस की संपत्ति में 3.71 अरब डॉलर की कमी हो गई। यहां बर्नार्ड अर्नाल्ट चौथे नंबर पर हैं।
आपको बता दें कि अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को आए तूफान में बड़े-बड़े स्टॉक भी धड़ाम हो गए। अमेजन के शेयर 2.99 फीसद टूटकर 118.54 डॉलर पर बंद हुए। वहीं, टेस्ला के शेयर 2.57 फीसद टूटकर 300.80 डॉलर पर आ गए। गूगल के शेयर में 1.84 फीसद की गिरावट रही, जबकि माइक्रोसॉफ्ट में 1.44 फीसद की। फेसबुक यानी मेटा के शेयर भी 2.72 फीसद लुढ़क कर 142.12 डॉलर पर बंद हुए।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…
दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…