दिल्लीः मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निगमबोध शमशान पर आज उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके भाई और बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान उनके परिवार के सदस्यों अलावा कॉमेडियन सुनील पाल, एहसान कुरैशी, फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं स्क्रिप्ट राइटर मधुर भंडारकर, समेत कई सेलेब्स मौजूद रहे।

दिल्ली के दशरथपुर, द्वारिका से राजू श्रीवास्तव की शवयात्रा शुरू आज सुबह 9.30 बजे हुई थी। आपको बता दें कि जहां से राजू श्रीवास्तव की शवयात्रा शुरू हुई थी, वह उनके के भाई का घर है। इसमें बड़ी संख्या में राजू के फैंस भी शामिल हुए।

दिल्ली के एम्स में डेढ़ महीने से ज्यादा समय तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद 21 सितंबर को 58 साल की उम्र में राजू का निधन हो गया। उनको 10 अगस्त को एक्सरसाइज करते हुए हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद से ही वह दिल्ली एम्स में 42 दिनों से एडमिट थे। इलाज के दौरान उनकी हालत स्थिर हुई। कल अचानक उनकी हालत फिर बिगड़ गई थी।

अंतिम यात्रा के लिए परिजनों के अलावा, कई रिश्तेदार, नेता और सेलिब्रिटीज भी राजू के घर पहुंचे। द्वारिका के दशरथपुर में उनकी अंतिम यात्रा की तैयारी बुधवार शाम से चल रही थी।

गजोधर भैया की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में फैंस भी शामिल हुए। साथ ही लोगों ने जगह-जगह राजू की पार्थिव देह ले जा रही एंबुलेंस पर फूल भी बरसाए गए। फैंस उन्हें नम आंखों से विदाई दी।

वहीं ओडिशा के मशहूर सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भी राजू को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने पुरी बीच पर आज राजू श्रीवास्तव के चित्र वाली कलाकृति बनाई। अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “हंसाते-हंसाते रुला दिया। आप लाखों फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। RIP राजू श्रीवास्तव।“

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को कल द्वारका के पास दशरथपुरी ले जाया गया था। उनके छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव और बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव कल शाम दिल्ली पहुंच गए थे।

राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि राजू ने बहुत हिम्मत से लड़ाई लड़ी। मुझे उम्मीद थी कि वो ठीक हो जाएंगे, मैं उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ कर रही थी। मगर ऐसा नहीं हुआ। मैं यह कहना चाहूंगी कि वो एक असली फाइटर थे, जो आखिरी समय तक लड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here