दिल्लीः मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्त अब हमारे बीच नहीं रहे। 58 साल की उम्र में उनका यहां के एम्स में निधन हो गया। उन्होंने बुधवार सुबह करीब 10 बजे अंतिम सांस ली।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही 10 अगस्त को एक्सरसाइज करते उन्हें हार्ट अटैक आया था। इसके बाद से ही एम्स में भर्ती थे। इलाज में पता चला था कि दिल के एक हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज है।
गत 42 दिनों में कई बार उनकी बेहतर होती सेहत की खबरें आती रहीं, लेकिन आखिरकार आखिरी खबर आई कि ये कहते हुए राजू चला गया कि जिंदगी में ऐसा काम करो कि यमराज भी आएं तो कहें कि भैंसे पर आप बैठिए, मैं पैदल चलूंगा.. आप नेक आदमी हैं। तो चलिए अपने गजोधर भैया के बारे में आपको कुछ जानकारियां देते हैं…
– राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं, लेकिन, उनका अंतिम संस्कार 22 सितंबर को सुबह दिल्ली में ही किया जाएगा।
– पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़ी हस्तियों ने शोक जताया। पीएम मोदी ने लिखा कि राजू ने हास्य से हमारी जिंदगी को रोशन किया।
– राजू श्रीवास्तव 10 साल में तीन बार एंजियोप्लास्टी करा चुके हैं। उन्होंने पहली बार 10 साल पहले मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में और 7 साल पहले मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एंजियोप्लास्टी कराई थी। इसके बाद बुधवार को तीसरी बार डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी की।
आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव ने 2014 में बीजेपी ज्वॉइन की थी। वे काम के सिलसिले में दिल्ली पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। वह दिल्ली के साउथ एक्स के कल्ट जिम में 10 अगस्त की सुबह वर्क आउट कर रहे थे। इस दौरान ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय उन्हें चेस्ट में पेन हुआ और वे नीचे गिर गए थे।
इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि राजू हमेशा अपनी फिटनेस पर ध्यान रखते थे और वह फिट और फाइन थे। 31 जुलाई तक वो लगातार शोज कर रहे थे, उनके आगे कई शहरों में शोज भी लाइन अप थे।
गजोधर भैया के नाम से मशहूर राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। उनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर के नयापुरवा में हुआ था। उन्होंने 1993 में हास्य की दुनिया में कदम रखा। राजू श्रीवास्तव 1980 में यूपी के कानपुर से मुंबई के लिए भागे थे। वे अपने घर की दीवार फांदकर पड़ोसी के घर में कूदे और वहां से सीधे मुंबई भाग गए। उनके पड़ोसियों ने बताया कि चिल्लाते हुए गए थे कि अब नाम कमाकर ही लौटूंगा।
राजू के पीआरओ गर्वित नारंग के मुताबिक राजू श्रीवास्तव दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के लिए आए थे। उनकी मुलाकात का समय तय था। वह होटल में रुके थे। कमरे में कुछ देर रुकने के बाद बुधवार सुबह वे जिम करने चले गए। वहीं पर हार्ट अटैक आया। उसी दिन शाम को डॉक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी की, लेकिन उनका ब्रेन रिस्पांस नहीं कर रहा था। पल्स भी 60-65 के बीच था।
कानपुर से पूर्व विधायक सतीश निगम राजू का हाल जानने के लिए एम्स पहुंचे थे। उन्नाव सदर से विधायक पंकज गुप्ता ने फोन पर उनका हालचाल लिया। पीएमओ (PMO) और मुख्यमंत्री ऑफिस से लगातार उनका अपडेट लिया जा रहा था।
राजू श्रीवास्तव ने कुल 16 फिल्मों और 14 टीवी शो में काम किया था।
बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने भी राजू श्रीवास्तव को खास ऑडियो संदेश भेजा था। इसमें सदी के महानायक कह रहे हैं कि राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम करना है। अब उठ जाओ… हम सबको हंसना सिखाते रहा।” राजू को ये रिकॉर्डिंग सुनाई गई थी।
राजू के भाई और कॉमेडियन दीपू श्रीवास्तव ने बताया, “भइया की रिकवरी स्लो थी। इसलिए भइया को परिवार के रिकॉर्डेड ऑडियो मैसेज सुनाए गए। उनको गजोधर और संकठा के किस्से भी, उनकी ही आवाज में सुनाए गए थे। राजू श्रीवास्तव लाफ्टर चैलेंज शो के जरिए काफी मशहूर हुए थे। कुछ दिन पहले कपिल शर्मा के शो में उसी टीम का री-यूनियन हुआ था।