Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
साली, बुआ, विवाहित बहन और बेटी को आज के दिन घर आने का न दें निमंत्रण, नाराज होते हैं गणपति, हो सकता है भारी नुकसान - Prakhar Prahari
Subscribe for notification

साली, बुआ, विवाहित बहन और बेटी को आज के दिन घर आने का न दें निमंत्रण, नाराज होते हैं गणपति, हो सकता है भारी नुकसान

Totake Budhwar Ke : आज बुधवार यानी प्रथम पूज्य भगवान गणेश का वार है। शास्त्रों में बुधवार के दिन को गणेश जी की उपासना के लिए सर्वोत्तम माना गया है। बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश का माना जाता है। बुधवार का दिन प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा तीक्ष्ण बुद्धि के साथ-साथ सभी प्रकार के कष्ट निवारण के लिए बेहद खास माना जाता है।

बुधवार के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के सभी दुखों का निवारण होता है और घर में धन और संपत्ति के साथ-साथ समृद्धि में भी बढ़ोतरी होती है। गणेश जी की पूजा सभी प्रकार के कष्ट निवारण के लिए बेहद खास माना जाता है। इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा इस मंत्र से करने पर जीवन के हरेक संकट का समाधान होता है।

भगवान गणेश को पीला रंग अत्यंत प्रिय है। इसलिए इनकी पूजा में पीले रंग के पुष्प का प्रयोग करना चाहिए। गणेश जी की पूजा में पूजन सामग्री ऊँ गं गणपतये नम, या श्री गणेशाय नम इस मंत्र से गणेश जी को अर्पित कर सकते हैं।

शास्त्रों के मुताबिक इस दिन कुछ ऐसे काम हैं जिसको बुधवार को करने से भगवान गणेश नाराज होते हैं और लोगों की जीवन मुश्किलें बढ़ जाती है। आइए जानते हैं कि बुधवार को कौन-कौन से काम नहीं करना चाहिए…

बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम

– बुधवार के दिन भूलकर भी किसी किन्नर का अपमान ना करें।

– बुधवार के दिन कोई किन्नर रास्ते में आतेजाते दिख जाएं तो उन्हें कुछ पैसे या श्रृंगार सामग्री दान करना चाहिए।

– बुधवार के दिन किसी भी कन्या का अपमान नहीं करना चाहिए।

– बुधवार के दिन घर से बाहर निकलने से पहले सिंदूर का तिलक लगाना आपके लिए शुभ फलदायी हो सकता है।

– बुधवार के दिन इस दिन हरे रंग का वस्त्र धारण करें।

– बुधवार के दिन महिलाओं को हरे रंग की चूड़ियां पहनना चाहिए।

– बुधवार के दिन मेंहदी लगाना भी सुहाग के लिए शुभ होता है।

– बुधवार के दिन किसी से उधार लेनदेन नहीं करना चाहिए। इस दिन उधार लेनदेन करने से संचित धन में कमी आती है।

– बुधवार के दिन टूथपेस्ट, ब्रश और कोई भी ऐसी चीज जो बाल से संबंधित है उसे नहीं खरीदना चाहिए।

– बुधवार के दिन नए जूते और कपड़े न तो खरीदने चाहिए और न ही पहनने चाहिए।

– बुधवार के दिन पान न खाएं. माना जाता है कि बुधवार के दिन पान खाने से धन की हानि होती है।

– बुधवार के दिन को दूध जलाने का काम नहीं करना चाहिए जैसे खीर बनाना, दूध उबलना आदि।

– बुधवार के दिन पुरूषों को ससुराल नहीं जाना चाहिए।

–  बुधवार के दिन साली, बुआ, विवाहित बहन और बेटी को घर पर निमंत्रण न दें।

मान्यता के मुताबिक बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा इस मंत्र से करने पर जीवन के हरेक संकट का समाधान होता है।

गणेश मंत्र दुर्वा करान्सह रितान मृतन्मंगल प्रदान। 

आनी तांस्तव पूजार्थ गृहाण परमेश्वर।।

बुधवार के दिन इस मंत्र से भगवान गणेश की पूजा सभी अर्थों में लाभकारी माना जाता है। साथ ही सभी प्रकार के संकटों के मुक्ति पाने के लिए भी यह मंत्र विशेष फलदायी है। बुधवार के दिन श्रीगणेश मंदिर जाकर दान करें। दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान गणेश भक्तों पर अपनी कृपा बनाएं रखते हैं।

इसके साथ ही गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ भी करें। उसके बाद मावे के लड्डुओं का भोग लगाएं और सभी में बांट दें। इसके थोड़ी देर के बाद घी और गुड़ गाय को खिलाएं। ऐसा करने से धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलती है।

 

admin

Recent Posts

अहिल्याबाई होलकर ने नष्ट हो चुके राष्ट्र के सम्मान एवं गौरव को स्थापित करने का काम कियाः कृष्ण गोपाल

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने गुरुवार को कहा है कि पुण्यश्लोक…

8 hours ago

जामिया में गैर मुसलमानों का साथ होता है भेदभाव, धर्मांतरण के लिए डाला जाता है दबाव’

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जेएमआई) में गैर-मुसलमानों…

10 hours ago

14 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होगा लोकमाता अहिल्याबाई होलकर को नमन करने के लिए भव्य कार्यक्रम

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…

2 days ago

आज है देवउठनी एकादशी, जानें तुलसी विवाह के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…

3 days ago

चुनाव आयोग के अधिकारी ने किया उद्धव ठाकरे का बैग, Ex CM ने खुद बननाया VIDEO, बोले- मोदी-शाह का बैग भी चेक करना

मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…

3 days ago

देश के 51वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस संजीव खन्ना, छह महीने के कार्यकाल में मैरिटल रेप समेत 05 बड़े मामलों की करेंगे सुनवाई

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…

4 days ago