Subscribe for notification
ट्रेंड्स

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय एमएमएस कांड की आरोपी लड़की के 12 आपत्तिजनक फुटेज मिले, इन्हीं के जरिए ब्लैकमेलिंग कर बाकी लड़कियों के मांगे गए थे वीडियो

चंडीगढ़ः पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के VIDEO लीक मामले आरोपी छात्रा के मोबाइल से 12 वीडियो रिकवर किए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह आपत्तिजनक वीडियो उसी छात्रा के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपी छात्रा के मोबाइल के बाद लैपटॉप भी जब्त कर लिया है।

प्रारंभिक जांच के मुताबिक आरोपी छात्रा को सन्नी मेहता और रंकज वर्मा ब्लैकमेल कर रहे थे। उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दूसरी छात्राओं के अश्लील वीडियो मंगवाए जा रहे थे। वहीं, आरोपियों के फोन से दिल्ली, मुंबई और गुजरात में लगातार कॉल की गई, जिससे इन आरोपियों के किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े होने के संकेत मिल रहे हैं।

पुलिस ने वीडियो लीक मामले में आरोपी लड़की और उसे ब्लैकमेल करने वाले सन्नी मेहता, रंकज वर्मा के अलावा एक और आरोपी ट्रेस किया है। इसका नाम मोहित बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी छात्रा के मोबाइल से कुछ वॉट्सऐप चैट रिकवर किए हैं। इनमें मोहित नाम का व्यक्ति बार-बार छात्रा को वीडियो और फोटो डिलीट करने को कह रहा है। इसमें आरोपी छात्रा यह भी कह रही है कि आज मरवा दिया था, क्योंकि एक छात्रा ने उसे नहाती हुई छात्रा की फोटो खींचते हुए देख लिया था।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि मोबाइल पर वीडियो मंगवाने के बाद रंकज और सन्नी उसे दूसरे गैजेट में सेव कर लेते थे, फिर उसे मोबाइल से डिलीट कर देते थे। पुलिस को इसका पता चला तो सन्नी और रंकज को लेकर पंजाब पुलिस शिमला पहुंच गई है। इनके घर में रेड कर दूसरे गैजेट तलाशे जा रहे है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी छात्रा ने बताया कि सन्नी मेहता उसका बॉयफ्रेंड है। उसने सन्नी को अपने वीडियो भेजे थे। सन्नी ने वह वीडियो अपने दोस्त रंकज वर्मा को दिखाए। इसके बाद इन दोनों ने मिलकर आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

उसे धमकी दी गई कि अगर उसने दूसरी छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो नहीं भेजे तो उसके अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। पुलिस छात्रा के इस दावे की जांच हो रही है। हालांकि पुलिस को उसकी कहानी पर शक है। पुलिस को लगता है कि आरोपी छात्रा भी इस नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है।

उधर, पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं को अब भी वीडियो वायरल करने की धमकी मिल रही है। उन्हें अलग-अलग नंबरों से वॉट्सऐप के जरिए मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसमें कहा गया कि मेरी दोस्त को जेल से निकलवाओ, वर्ना वीडियो वायरल कर देंगे। छात्राओं को कहा जा रहा कि तुम्हारा वीडियो हमारे पास है। प्रदर्शन में शामिल रही छात्राओं को इससे पहले इंटरनेशनल नंबरों से भी धमकाया जा चुका है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जो FIR दर्ज की है, उसमें बताया गया कि यूनिवर्सिटी की 6 छात्राओं ने उसे वीडियो बनाते देखा। वे ही इस आरोपी छात्रा को हॉस्टल वार्डन के पास ले गई थीं। शक होने पर गर्ल्स हॉस्टल की मैनेजर ने पूछताछ की तो आरोपी छात्रा ने सब कबूल कर लिया।

पंजाब पुलिस ने इस मामले में 3 सदस्यों की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई है। इसकी अगुआई ADGP गुरप्रीत कौर दियो कर रही हैं। इसमें बाकी दो भी महिला अफसर ही शामिल की गई हैं। यह SIT हॉस्टल में विरोध करने वाली छात्राओं से भी बात करेगी।

General Desk

Recent Posts

कभी छह हजार रुपये की सलाना आय पर देना पड़ता था एक आने का टैक्स, अब 12 लाख रुपये की आमदनी कर मुक्त, जानें इनकम टैक्स स्लैब का इतिहास

दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट के दौरान 12 लाख रुपये तक सालाना आय को कर…

1 day ago

Income Tax Slabs: 12 लाख रुपये तक सालाना कमाने वालों को नहीं देना पड़ेगा कोई टैक्स, समझिए पूरा गणित

दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में नौकरी वर्ग के लोगों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की…

1 day ago

किस-किस ने छोड़ा झाड़ू, AAP से इस्तीफा देने वाले विधायकों ने क्या दिया बयान

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) में भगदड़ शुरू हो गई है। AAP के आठ विधायकों ने…

2 days ago

AAP ने पाठशाला बनवाने का वादा करके मधुशाला बनवाया, दिल्ली की जनता आप-दा की लूट पर लगाएगी लगामः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को AAP पर हमला…

2 days ago

कांग्रेस के शाही परिवार ने किया राष्ट्रपति का अपमान, ये खुद को देश का और आप-दा वाले दिल्ली का मालिक समझते हैंः मोदी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस, गांधी परिवार और AAP पर तगड़ा प्रहार किया।…

2 days ago

यमुना के जल पर सियासी संग्रामाः जहरीला जल वाले बयान पर जवाब देने के लिए आज चुनाव आयोग जाएंगे केजरीवाल

दिल्लीः यमुना के जल को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है। पहले अरविंद केजरीवाल ने…

3 days ago