मुंबईः सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ को सीजन की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट मिल चुकी है।बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के शो कगी पहली करोड़पति महिला कंटेस्टेंट हैं जो कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं। जी हां हाउसवाइफ कविता चावला ‘केबीसी’ 14वें सीजन की पहली करोड़पति बन चुकी हैं, जिन्होंने एक करोड़ रुपये की धनराशि जीत कर ये रिकॉर्ड कायम किया है। ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ का प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है। इस वीडियो में ही ये जानकारी दी गई है। साथ ही दिखाया गया है कि कविता चावला केबीसी के अंतिम और सबसे ज्यादा धनराशि के 7.5 करोड़ के सवाल तक पहुंच गई हैं।

‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के प्रोमो की शुरुआत ही कविता चावला के एक करोड़ रुपये जीतने से होती है। अब वह 17वां प्रश्न का जवाब देंगी, जोकि 7.5 करोड़ रुपये के लिए है। सबसे खास बात ये है कि कोल्हापुर से आई कविता हाउसवाइफ है और उन्होंने बहुत ही शानदार खेल खेलते हुए 1 करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया है। अब देखना ये है कि क्या वह 7.5 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब ठीक दे पाती हैं।

सोनी टीवी के इस प्रोमो के शेयर करते हुए केबीसी 14 (KBC 14) के मेकर्स ने बताया, कविता चावला हाउसवाइफ हैं और वह 1 करोड़ रुपये जीत चुकी हैं। कविता के करोड़पति (KBC season 14) बनने पर सोशल मीडिया पर काफी सारे लोग खुशियां मनाने लगे गए। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी कि वह इस खेल के अंत तक जाए और बड़ा अमाउंट जीतकर लौटे।

आपको बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में कविता चावला से पहले एक और महिला कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल तक पहुंची थीं। केरल की डर्माटोलॉजिस्ट अनु ने अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर 1 करोड़ का सवाल खेला था। हालांकि वह इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई थी और करोड़पति बनने से चूक गई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here