दिल्लीः हंगरी की मशहूर ऑटोबाइल कंपनी कीवे (Keeway) ने अपनी दो धांसू मोटरसाइकिलों को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कीवे ने कीवे K300 के दो नए वैरिएंट K300 N और K300 R को भारत में लॉन्च तक दिया है। इसमें एक नेकेट स्ट्रीट वर्जन और दूसरा रेसिंग स्पोर्ट्स वर्जन है। दोनों वैरिएंट एक्सप्लोसिव परफॉर्मेंस का दावा करते हैं। इन्हें भारत में हैदराबाद के आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) के जरिए लॉन्च किया गया है।
न्यू कीवे K300 N की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2,65,000 रुपए और कीवे K300 R की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2,99,000 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में ये मोटरसाइकिल Duke 390 और BMW 310 को सीधी टक्कर देगी।
बात इंजन की करें, तो कीवे K300 N और K300 R दोनों बाइक में एक जैसा इंजन मिलता है। इनमें 292cc सिंगल-सिलेंडर, DOHC सेटअप, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है। इंजन 8,750 आरपीएम पर 27.5 बीएचपी की पीक पावर और 7,000 आरपीएम पर 25 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इस बाइक में 37mm USD फ्रंट फोर्क्स शामिल हैं, जबकि पीछे एक मोनो-शॉक यूनिट दी है। बाइक के दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक मिलता है। सामने वाले व्हील में 292Mm डिस्क के साथ चार-पिस्टन कैलिपर और रियर में 220mm डिस्क के साथ एक सिंगल-पिस्टन कैलिपर दिया है। स्लिपर क्लच के साथ डुअल-चैनल ABS भी ऑफर पर है।
नई कीवे 300cc मोटरसाइकिल के फ्रंट में 110/70-17 रबर और रियर में 140/60-17 रबर के साथ अलॉय व्हील दिए हैं। स्ट्रीट नेकेड K300 N में 12.5L का फ्यूल टैंक मिलता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 150mm है। इसका वजन 151 किलोग्राम और इसकी ऊंचाई 795mm है। वहीं, K300 R में 12L का फ्यूल टैंक दिया है। इसकी सीट की ऊंचाई 780mm और 165Kg वजन मिलता है।
कीवे ने अपनी न्यू K300N और K300R दोनों ही टेस्ट राइड के ली जा सकती हैं। वहीं, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप पर 10 हजार रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग भी कर सकते हैं। कंपनी सितंबर के आखिर तक इनकी डीलिवरी भी शुरू कर देगी।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने गुरुवार को कहा है कि पुण्यश्लोक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जेएमआई) में गैर-मुसलमानों…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…