दिल्लीः दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing- EOW) के अधिकारियों ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड बॉलीवुड अभिनेत्रा नोरा फतेही (Nora Fatehi) से पूछताछ की। अधिकारियों ने गुरुवार को नोरा से करीब छह घंटे तक सवाल-जवाब किए। आपको बता दें कि यह दूसरी बार है जब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कथित भूमिका को लेकर नोरा फतेही को पूछताछ के लिए तलब किया था। वहीं पुलिस ने बताया कि फतेही के अलावा पिंकी ईरानी (Pinky Irani) से भी पूछताछ की गई जिन्होंने चंद्रशेखर से अभिनेत्री का कथित तौर पर परिचय कराया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और पिंकी ईरानी से बुधवार को पूछताछ की गई थी। दिल्ली पुलिस से पूछताछ के वक्त नोरा फतेही ने कहा कि वह भी साजिश का शिकार हुई हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक नोरा फतेही ने ईओडब्ल्यू से कहा, “मैं भी साजिश का शिकार हूं, साजिशकर्ता नहीं।“ इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को सुकेश संग उनकी बातचीत के स्क्रीनशॉट्स भी दिखाए। दिल्ली पुलिस ने नोरा से पूछा कि उन्हें तमिलनाडु के चैरिटी इवेंट में किसने बुलाया था। इसके जवाब में नोरा ने कहा कि अफसर जैदी का नाम लिया और कहा कि वह एक्सीड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर हैं। वहीं नोरा ने इसके खर्चे के सवाल पर लीना पॉल का नाम लिया और बताया कि जो दिसंबर 2020 में एक 5 स्टार बैनक्वेट में हुआ था। इसकी बुकिंग उनकी एजेंसी एक्सीड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड से हुई थी, जिसे एलएस कॉर्पेरशन और नेल आर्टिस्ट्री ने आयोजित किया था।
पूछताछ के दौरान पुलिस ने नोरा से सुकेश के इस दावे पर भी सवाल किया, जहां पूछा गया कि इवेंट में आने के लिए उन्होंने बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की मांग की थी। इस पर नोरा ने मना करते हुए कहा कि वह उन्हें बतौर गिफ्ट में दी गई थी। नोरा ने कहा कि उन्होंने कार के लिए मना किया था, क्योंकि उनके पास पहले से ही बीएमडबल्यू है। पूछताछ में नोरा से आगे पूछा गया कि क्यों वह इवेंट में पिंकी और लीना से मिले थे और क्या उन्हें उनसे कोई गिफ्ट मिला था? इस पर नोरा ने कहा कि वो इवेंट में लीना से मिली थीं और उन्होंने एक्ट्रेस को एक आईफोन और गूची का बैद गिफ्ट दिया था। वहीं लीना ने नोरा की बात फोन पर उनके पति से भी करवाई थी। वहीं नोरा ने कहा कि उस वक्त ही उन्हें बीएमडबल्यू के गिफ्ट के बारे में पता लगा था।
पूछताछ के दौरान नोरा ने दावा किया कि उन्हें शेखर का फोन आया था, जिस पर उन्होंने आगे की बातचीत के लिए बॉबी का नंबर दिया गया। पुलिस ने नोरा से पूछा कि उन्हें हकीकत में कब लगा कि सुकेश को लेकर कुछ तो गड़बड़ है। इस सवाल के जवाब में नोरा ने कहा कि जब उन्हें सुकेश से लगातार कॉल और मैसेज आने लगे और वह उन्हें खूब गिफ्ट्स आदि भेजने लगा। तब नोरा ने सुकेश और उसके मैनेजर से दूरी बना ली।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नोरा फतेही ने कभी व्यक्तिगत रूप से चंद्रशेखर से मुलाकात नहीं की थी, लेकिन व्हाट्सएप पर उनके बीच सीमित बातचीत हुई थी और वह सुकेश की अवैध गतिविधियों के बारे में नहीं जानती थी। अधिकारी ने कहा कि चंद्रशेखर की पत्नी ने फतेही पर चेन्नई के कार्यक्रम में लिए फीस लेने की बजाय उपहार स्वरूप कार लेने का दबाव बनाया था। गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल जेल में है। उस पर रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है। इनमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी शामिल हैं। याद दिला दें कि ईडी ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में चंद्रशेखर से जुड़े कई करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में फर्नांडीज़़ को आरोपी के तौर पर नामजद किया है। ईडी के मुताबिक, फतेही और फर्नांडीज़़ ने चंद्रशेखर से महंगी कारें और अन्य तोहफे लिए थे।
दिल्लीः संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत…
दिल्लीः अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज में कटौती का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा। इसके…
दिल्लीः संसद परिसर में गुरुवार सुबह सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर स्टेशन का कायाकल्प…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः यात्रियों को सुगम, तीव्र और पर्यावरण अनुकूल यातायात की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में…