Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
मैं भी साजिश का शिकार हूं, साजिशकर्ता नहीं, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईओडब्ल्यू के अधिकारियों से बोलीं नोरा फतेही - Prakhar Prahari
Subscribe for notification
Categories: मनोरंजन

मैं भी साजिश का शिकार हूं, साजिशकर्ता नहीं, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईओडब्ल्यू के अधिकारियों से बोलीं नोरा फतेही

 दिल्लीः दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing- EOW) के अधिकारियों ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड बॉलीवुड अभिनेत्रा नोरा फतेही (Nora Fatehi) से पूछताछ की। अधिकारियों ने गुरुवार को नोरा से करीब छह घंटे तक सवाल-जवाब किए। आपको बता दें कि यह दूसरी बार है जब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कथित भूमिका को लेकर नोरा फतेही को पूछताछ के लिए तलब किया था। वहीं पुलिस ने बताया कि फतेही के अलावा पिंकी ईरानी (Pinky Irani) से भी पूछताछ की गई जिन्होंने चंद्रशेखर से अभिनेत्री का कथित तौर पर परिचय कराया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और पिंकी ईरानी से बुधवार को पूछताछ की गई थी। दिल्ली पुलिस से पूछताछ के वक्त नोरा फतेही ने कहा कि वह भी साजिश का शिकार हुई हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक नोरा फतेही ने ईओडब्ल्यू से कहा, “मैं भी साजिश का शिकार हूं, साजिशकर्ता नहीं।“ इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को सुकेश संग उनकी बातचीत के स्क्रीनशॉट्स भी दिखाए। दिल्ली पुलिस ने नोरा से पूछा कि उन्हें तमिलनाडु के चैरिटी इवेंट में किसने बुलाया था। इसके जवाब में नोरा ने कहा कि अफसर जैदी का नाम लिया और कहा कि वह एक्सीड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर हैं। वहीं नोरा ने इसके खर्चे के सवाल पर लीना पॉल का नाम लिया और बताया कि जो दिसंबर 2020 में एक 5 स्टार बैनक्वेट में हुआ था। इसकी बुकिंग उनकी एजेंसी एक्सीड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड से हुई थी, जिसे एलएस कॉर्पेरशन और नेल आर्टिस्ट्री ने आयोजित किया था।

पूछताछ के दौरान पुलिस ने नोरा से सुकेश के इस दावे पर भी सवाल किया, जहां पूछा गया कि इवेंट में आने के लिए उन्होंने बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की मांग की थी। इस पर नोरा ने मना करते हुए कहा कि वह उन्हें बतौर गिफ्ट में दी गई थी। नोरा ने  कहा कि उन्होंने कार के लिए मना किया था, क्योंकि उनके पास पहले से ही बीएमडबल्यू है। पूछताछ में नोरा से आगे पूछा गया कि क्यों वह इवेंट में पिंकी और लीना से मिले थे और क्या उन्हें उनसे कोई गिफ्ट मिला था? इस पर नोरा ने कहा कि वो इवेंट में लीना से मिली थीं और उन्होंने एक्ट्रेस को एक आईफोन और गूची का बैद गिफ्ट दिया था। वहीं लीना ने नोरा की बात फोन पर उनके पति से भी करवाई थी। वहीं नोरा ने कहा कि उस वक्त ही उन्हें बीएमडबल्यू के गिफ्ट के बारे में पता लगा था।

पूछताछ के दौरान नोरा ने दावा किया कि उन्हें शेखर का फोन आया था, जिस पर उन्होंने आगे की बातचीत के लिए बॉबी का नंबर दिया गया। पुलिस ने नोरा से पूछा कि उन्हें हकीकत में कब लगा कि सुकेश को लेकर कुछ तो गड़बड़ है। इस सवाल के जवाब में नोरा ने कहा कि जब उन्हें सुकेश से लगातार कॉल और मैसेज आने लगे और वह उन्हें खूब गिफ्ट्स आदि भेजने लगा। तब नोरा ने सुकेश और उसके मैनेजर से दूरी बना ली।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नोरा फतेही ने कभी व्यक्तिगत रूप से चंद्रशेखर से मुलाकात नहीं की थी, लेकिन व्हाट्सएप पर उनके बीच सीमित बातचीत हुई थी और वह सुकेश की अवैध गतिविधियों के बारे में नहीं जानती थी। अधिकारी ने कहा कि चंद्रशेखर की पत्नी ने फतेही पर चेन्नई के कार्यक्रम में लिए फीस लेने की बजाय उपहार स्वरूप कार लेने का दबाव बनाया था। गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल जेल में है। उस पर रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है। इनमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी शामिल हैं। याद दिला दें कि ईडी ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में चंद्रशेखर से जुड़े कई करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में फर्नांडीज़़ को आरोपी के तौर पर नामजद किया है। ईडी के मुताबिक, फतेही और फर्नांडीज़़ ने चंद्रशेखर से महंगी कारें और अन्य तोहफे लिए थे।

Delhi Desk

Recent Posts

14 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होगा लोकमाता अहिल्याबाई होलकर को नमन करने के लिए भव्य कार्यक्रम

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…

2 days ago

आज है देवउठनी एकादशी, जानें तुलसी विवाह के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…

3 days ago

चुनाव आयोग के अधिकारी ने किया उद्धव ठाकरे का बैग, Ex CM ने खुद बननाया VIDEO, बोले- मोदी-शाह का बैग भी चेक करना

मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…

3 days ago

देश के 51वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस संजीव खन्ना, छह महीने के कार्यकाल में मैरिटल रेप समेत 05 बड़े मामलों की करेंगे सुनवाई

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…

4 days ago

बटेंगे तो कटेंगे नारा महाराष्ट्र में नहीं चलेगा, योगी आदित्यनाथ के बयान का अजित पवार ने किया विरोध

मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…

5 days ago

जीत के दो दिन बाद पुतिन ने ट्रम्प को बधाई, बताया बहादुर , बोले…रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर हूं उनसे बातचीत को तैयार

वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…

7 days ago