Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
रोजर फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा, 4 मिनट 24 सेकेंड का वीडियो जारी कर 24 साल के प्रोफेशनल करियर को समाप्त करने का किया ऐलान - Prakhar Prahari
Subscribe for notification

रोजर फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा, 4 मिनट 24 सेकेंड का वीडियो जारी कर 24 साल के प्रोफेशनल करियर को समाप्त करने का किया ऐलान

स्पोर्ट्स डेस्कः दुनिया के पूर्व नंबर वन टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने टेनिक कोर्ट को अलविदा कह दिया है। फेडरर ने गुरुवार को 4 मिनट 24 सेकेंड का वीडियो जारी कर अपने 24 साल के प्रोफेशनल करियर को समाप्त करने करने की घोषणा की। आपको बता दें कि अगले हफ्ते खेला जाने वाला लेवर कप उनका अंतिम एटीपी इवेंट होगा। उन्हें ग्रास-कोर्ट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है।

स्विटजरलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी फेडरर ने सबसे अधिक विंबलडन पुरुष एकल खिताब (8) जीते हैं। उनके नाम छह ऑस्ट्रेलियन ओपन और पांच यूएस ओपन खिताब भी हैं। हालांकि क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाले फ्रेंच ओपन को फेडरर केवल एक बार ही जीत सके हैं।

रोजर फेडरर ने अपनी इस यात्रा में अपने प्रशंसकों और प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया है। फेडर ने कहा कि मैं 41 साल का हूं। मैंने 24 वर्षों में 1500 से अधिक मैच खेले हैं। टेनिस ने मेरे साथ पहले से कहीं अधिक उदारता से व्यवहार किया है और अब मुझे यह तय करना होगा कि मेरे करियर का अंत कब है।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 साल मेरे लिए शानदार रहे हैं। कभी-कभी ऐसा लगता है कि यह 24 साल महज 24 घंटे में ही हुए हैं। यह एक ऐसा अनुभव है, जैसे कि मैंने पूरी जिंदगी जी ली हो। मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप जैसे दर्शकों के सामने और 40 अलग-अलग देशों में खेलने का मौका मिला। इस दौरान मैं हंसा हूं और रोया भी हूं, खुशी मिली और दर्द भी मिला, लेकिन मैंने खुद के लिए अच्छा महसूस किया है।

रोजर फेडरर पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। वह 20 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे। अब ये रिकॉर्ड राफेल नडाल के नाम है। उन्होंने 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। वहीं, नोवाक जोकोविच के नाम 21 खिताब हैं।

रोजर फेडरर ने 28 जनवरी 2018 को अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। तब उन्होंने खिताबी मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को हराया था। उसी समय वह 20 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने थे।

2021 के जून में खेले गए फ्रेंच ओपन के चौथे राउंड में पहुंचने के बावजूद फेडरर ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया था। उन्होंने विंबलडन के लिए खुद को फिट रखने के लिए यह फैसला लिया था। क्वार्टर फाइनल में उन्हें सीधे सेटों में हार मिली थी। इसके बाद से ही उन्हें कोर्ट पर खेलते नहीं देखा गया है।

आपको बता दें कि फेडरर पिछले माह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टेनिस खिलाड़ी बने थे। लगातार 17वें साल फेडरर ने यह कीर्तिमान हासिल किया था। उनकी कुल कमाई 90 मिलियन डॉलर (लगभग 718 करोड़ रुपए) रही। ये कमाई एजेंट की फीस और टैक्स को घटाकर है। फेडरर ने अपनी पूरी कमाई विज्ञापन, बिजनेस और कई इवेंट में शिरकत करके हासिल की है।

General Desk

Recent Posts

वेद भौतिक-आध्यात्मिक ज्ञान की निधि व अखिल ब्रह्माण्ड के मूल हैं: भागवत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे, प्रखर प्रहरी दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने वेदों को भौतिक…

2 days ago

भारत बना एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, पांचवीं बार जीता खिताब जीता, फाइनल में चीन को

स्पोर्ट्स डेस्कः भारत हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बन गया है। टीम इंडियान ने मंगलवार को हुए फाइनल मुकाबले…

3 days ago

अगस्त में वाणिज्यक-वस्तु निर्यात में वार्षिक आधार पर 9.3 प्रतिशत की गिरावट

दिल्लीः  देश से वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात अगस्त 2024 में सालाना 9.3 प्रतिशत घटकर 34.71 अरब डॉलर रहा।  पिछले साल इसी…

3 days ago

आतिशी होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, सरकार बनाने का दावा पेश किया; भाजपा बोली- मेकओवर से दाग नहीं छुपेंगे

दिल्लीः दिल्ली को नई मुख्यमंत्री मिल गई हैं। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी।…

3 days ago

आरएसएस के विजयादशमी कार्यक्रम में शामिल होंगे डॉ. राधाकृष्णन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे नागपुरः विजयादशमी के मौके पर महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)…

4 days ago

मेरा मजाक उड़ाया गया, मैं सरदार की भूमि में पैदा हुआ बेटा, चुपचाप देशहित में नीति बनाने में लगा रहाः मोदी

अहमदाबाद: गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के GMDC मैदान में आयोजित भव्य स्वागत समारोह…

4 days ago