स्पोर्ट्स डेस्कः स्पेन के युवा टेनिस सनसनी कार्लोस अल्कारेज अब दुनिया के सरताज बन गए हैं। 19 वर्सीय कार्लोस अल्कारेज ने यूएस ओपन 2022 के मेंस सिंगल्स का खिताफ अपने नाम कर लिया है। कार्लोस ने फाइनल मुकाबले में 23 वर्षीय कैस्पर रूड को 6-4, 2-6, 7-6 और 6-3 से पराजित कर दिया। इसके साथ ही कार्लोस दुनिया के नंबर वन टेनिस प्लेयर भी बन गए।
आपको बता दें कि कार्लोस अल्कारेज टेनिस के खेल में नंबर 1 रैंक हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं, यूएस ओपन को 32 वर्ष बाद सबसे युवा चैंपियन मिला है। कार्लोस अल्कारेज और कैस्पर रूड दोनों के पास ही नंबर वन बनने का मौका था, क्योंकि जो यूएस ओपन का फाइनल जीतता, उसे नंबर वन की कुर्सी भी मिलनी थी और इस लड़ाई में कार्सोल अल्कारेज ने बाजी मार ली।
टेनिस के खेल में पीट संप्रास का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है, लेकिन अब कार्सोल अल्कारेज ने साबित कर दिया है कि वे भी आने वाले समय में अपना जलवा बिखरने वाले हैं। कार्सोल अल्कारेज ओपन एरा में अमेरिका के महान खिलाड़ी पीट संप्रास के बाद यूएस ओपन का खिताब जीतने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। आपको बता दें कि पीट संप्रास ने भी 19 साल की उम्र में 1990 में यूएस ओपन जीता था।
कार्सोल अल्कारेज ने 1973 से शुरू हुई एटीपी रैंकिंग में सबसे कम उम्र के नंबर वन खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया है। अभी यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ल्यूटन हेविट के नाम दर्ज था। हेविट 20 वर्ष 8 माह 23 दिन की उम्र में 19 नवंबर 2001 को सबसे कम उम्र के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बने थे, लेकिन अब ये रिकॉर्ड कार्सोल अल्कारेज के नाम दर्ज होगा, जब एटीपी की रैंकिंग अपडेट की जाएगी
दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…