स्पोर्ट्स डेस्कः स्पेन के युवा टेनिस सनसनी कार्लोस अल्कारेज अब दुनिया के सरताज बन गए हैं। 19 वर्सीय कार्लोस अल्कारेज ने यूएस ओपन 2022 के मेंस सिंगल्स का खिताफ अपने नाम कर लिया है। कार्लोस ने फाइनल मुकाबले में 23 वर्षीय कैस्पर रूड को 6-4, 2-6, 7-6 और 6-3 से पराजित कर दिया। इसके साथ ही कार्लोस दुनिया के नंबर वन टेनिस प्लेयर भी बन गए।
आपको बता दें कि कार्लोस अल्कारेज टेनिस के खेल में नंबर 1 रैंक हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं, यूएस ओपन को 32 वर्ष बाद सबसे युवा चैंपियन मिला है। कार्लोस अल्कारेज और कैस्पर रूड दोनों के पास ही नंबर वन बनने का मौका था, क्योंकि जो यूएस ओपन का फाइनल जीतता, उसे नंबर वन की कुर्सी भी मिलनी थी और इस लड़ाई में कार्सोल अल्कारेज ने बाजी मार ली।
टेनिस के खेल में पीट संप्रास का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है, लेकिन अब कार्सोल अल्कारेज ने साबित कर दिया है कि वे भी आने वाले समय में अपना जलवा बिखरने वाले हैं। कार्सोल अल्कारेज ओपन एरा में अमेरिका के महान खिलाड़ी पीट संप्रास के बाद यूएस ओपन का खिताब जीतने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। आपको बता दें कि पीट संप्रास ने भी 19 साल की उम्र में 1990 में यूएस ओपन जीता था।
कार्सोल अल्कारेज ने 1973 से शुरू हुई एटीपी रैंकिंग में सबसे कम उम्र के नंबर वन खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया है। अभी यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ल्यूटन हेविट के नाम दर्ज था। हेविट 20 वर्ष 8 माह 23 दिन की उम्र में 19 नवंबर 2001 को सबसे कम उम्र के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बने थे, लेकिन अब ये रिकॉर्ड कार्सोल अल्कारेज के नाम दर्ज होगा, जब एटीपी की रैंकिंग अपडेट की जाएगी
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…