दुबई: आखिरकार विराट कोहली का शतक का सूखा समाप्त हुआ। कोहली ने गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली का यह 71वां शतक है। कोहली का यह शतक तीन साल बाद यानी 1021 दिन और 83 पारियों के बाद आया है। श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में खाता खोले बिना आउट हुए कोहली ने टी20 में पहला और इंटरनेशनल क्रिकेट में 71वां शतक है।
उन्होंने 53 गेंदों पर अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक पूरा किया। विराट ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने इससे पहले 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक लगाया था। यह उनकी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली शतकीय पारी है। कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 छक्के और 11 चौकों की मदद से शतक पूरा किया। विराट 61 गेंदों पर 122 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए।
अफगानिस्तान ने विराट कोहली को 8वें ओवर में जीवदान दिया। कप्तान मोहम्मद नबी की पटकी हुई गेंद को विराट ने मिड विकेट की तरफ उड़ाकर मारा। गेंद सीधे वहां फील्डिंग कर रहे इब्राहिम जादरान के हाथों में गई, लेकिन वह गेंद को ठीक से जज नहीं कर पाए, जिसकी वजह से वह उनके हाथ में आकर बाउंड्री के बाहर चली गई। पूर्व भारतीय कप्तान को जीवनदान मिलने के साथ ही 6 रन भी मिले।
कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 32 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने शुरुआत में पिच पर सेट होने के लिए समय लिया। एक समय वह 11 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद विराट कोहली ने गियर बदला। पावरप्ले के आखिरी ओवर में मुजीब उर रहमान के खिलाफ 15 रन जड़ दिए। इसके बाद कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 8वें ओवर में उन्होंने मोहम्मद नबी के खिलाफ छक्का लगाया और अफगानिस्तान पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…