Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
आज का इतिहास: आज का ही दिन पहली बार प्रसारित हुआ था स्टार ट्रैक, तीन सीरीज में ही बन गया था अमेरिकी इंटरटेंमेंट इंडस्ट्रीज का सबसे फेमस ब्रांड ड - Prakhar Prahari
Subscribe for notification
Categories: शिक्षा

आज का इतिहास: आज का ही दिन पहली बार प्रसारित हुआ था स्टार ट्रैक, तीन सीरीज में ही बन गया था अमेरिकी इंटरटेंमेंट इंडस्ट्रीज का सबसे फेमस ब्रांड ड

दिल्लीः आज का दिन यानी 08 सितंबर साइंस-फिक्शन यानी साई-फाई शोज के दीवानों के लिए बेहद खास है। आज के ही दिन यानी 08 सितंबर 1966 को अमेरिकी चैनल NBC पर स्टार ट्रैक सीरीज का पहला एपिसोड टेलीकास्ट किया गया था। शुरुआत में इस सीरीज के केवल 3 सीजन ही बनाए गए थे, जो इतने पॉपुलर हुए कि स्टार ट्रैक अमेरिकी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे फेमस ब्रांड बन गया।

स्टार ट्रैक राइटर और प्रोड्यूसर जीन रॉडनबरी के दिमाग की उपज है। जीन राइटर से पहले एयरफोर्स पायलट थे। उन्होंने 23वीं सदी के आविष्कारों को ध्यान में रखकर स्टार ट्रैक को तैयार किया था। यूनाइटेड फेडरेशन ऑफ प्लेनेट्स ने स्टारशिप यूएसएस एंटरप्राइज बनाया था, जिसके क्रू मेंबर्स के स्पेस एक्सप्लोरेशन के एडवेंचर्स पर इस शो की कहानी आगे बढ़ती है।

शुरुआत में बने 3 सीजन को फिलहाल ओरिजिनल सीरीज नाम से जाना जाता है। स्टार ट्रैक की ओरिजिनल सीरीज के अलावा नौ स्पिन-ऑफ टीवी सीरीज और 6 फिल्मों की एक फिल्म फ्रेंचाइजी भी शामिल है। कई मीडिया में इसके अलग-अलग एडॉप्टेशन भी हुए हैं।

भारत के इतिहास में 8 सितंबर का दिन एक काले अध्याय के रूप में याद किया जाता है। इसी दिन 2008 में महाराष्ट्र के मालेगांव में बम ब्लास्ट हुआ था।

इस हमले में करीब 37 लोगों मारे गए थे। साथ ही 125 से अधिक लोग घायल हुए थे। विस्फोट उस समय हुआ था, जब मुस्लिम धर्म के लोग जुमा की नमाज अदा करने मस्जिद की ओर जा रहे थे। तभी दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर धमाका हुआ।

मामले की शुरुआती जांच महाराष्ट्र के एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस) ने की थी। एटीएस ने अपनी जांच में सिमी को आरोपी ठहराया। सीबीआई ने भी इसी दावे की पुष्टि की, लेकिन बाद में जब मामले की जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपा गया तो एनआईए ने विस्फोट के पीछे अभिनव भारत ग्रुप को जिम्मेदार ठहराया।

एनआईए ने इस मामले में 2013 में दाखिल चार्जशीट में अभिनव भारत ग्रुप के 4 सदस्यों को आरोपी बनाया।

आज के दिन को पूरी दुनिया में साक्षरता दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत 26 अक्‍टूबर 1966 को हुई जब संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्‍को) ने ऐलान किया कि हर साल 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन को मनाने के पीछे उद्देश्य वैश्विक अशिक्षा का मुकाबला करना और समाज में बदलाव के लिए शिक्षा को एक टूल की तरह इस्तेमाल करना है। विश्‍व साक्षरता दिवस का विचार 1965 में तेहरान में आयोजित अशिक्षा के उन्मूलन पर एक विश्व सम्मेलन के दौरान आया था। 1967 से हर साल 8 सितंबर को इस दिन को दुनियाभर में मनाया जाने लगा।

हर साल इसे अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है। कोरोना की वजह से उपजे ऑनलाइन शिक्षा के माहौल से बढ़ते डिजिटल डिवाइड को कम करना इस साल की थीम का केंद्र है। इस साल की थीम है – “ह्यूमन सेंट्रिक रिकवरी के लिए लिटरेसी: डिजिटल डिवाइड को कम करना।”

अमेरिकी इतिहास में आज ही के दिन 1974 को सबसे रोचक किस्सा हुआ था। अमेरिका के 38वें राष्ट्रपति गेराल्ड आर फोर्ड ने प्रोक्लेमेशन 4311 जारी किया। इसमें उन्होंने आज ही के दिन 1974 में रिचर्ड निक्सन को अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर उनकी भूमिका में किए गए अपराधों के लिए माफ किया था। अगस्त 1974 में निक्सन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

निक्सन अमेरिकी इतिहास में इकलौते राष्ट्रपति हैं, जिन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। वाटरगेट स्कैंडल में उनकी भूमिका को देखते हुए उनके खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू हुई थी। यह माफी भी विवादित थी। कई विशेषज्ञ मानते हैं कि इसने फोर्ड की अक्षमता को साबित किया और इसी वजह से वे दो साल बाद हुए चुनावों में हार गए थे। आइए एक नजर डालते हैं देश और दुनिया में 08 सितंबर को घटित हुईं महत्वपूर्ण घटनाओं पर-

1320 : गाजी मलिक को सुलतान का रूतबा हासिल हुआ।
1900 : टेक्सास के गैलवेस्टोन में चक्रवाती तूफान से 6,000 लोगों की मौत।
1926 : महान संगीतकार एवं गायक भूपेन हज़ारिका का जन्म।
1933ः हिन्दी फिल्मों की मशहूर गायिका आशा भोंसले का जन्म हुआ।
1943 : द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इटली ने मित्र सेना के साथ बिना शर्त युद्धविराम संधि पर हस्ताक्षर किए।
1951ः जापान ने 48 देशों के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।
1952ः जेनेवा में कॉपीराइट के लिए पहले विश्व सम्मेलन में भारत समेत 35 देशों ने किए हस्ताक्षर।
1960 : भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पति फिरोज गांधी का निधन।
1962ः चीन ने भारत की पूर्वी सीमा में घुसपैठ किया।
1962 : चीन ने भारत की पूर्वी सीमा में घुसपैठ की।
1966 : लोगों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए यूनेस्को ने ‘साक्षरता दिवस’ मनाने की शुरुआत की।
1988 : जाने-माने व्यवसायी विजयपत सिंघानिया अपने ‘माइक्रो लाइट सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट’ से लंदन से अहमदाबाद पहुंचे।
1991ः मैसिडोनिया गणराज्य स्वतंत्र हुआ।
2002 : नेपाल में माओवादियों ने 119 पुलिसकर्मियों को मार डाला।
2009ः भारत ने विमान वाहक पोत एडमिरल गोर्शकोव को नई सुविधाओं से तैयार करने के लिए रूस को 10 करोड़ 20 लाख डॉलर दिए।
2008 : अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने भारतीय अरब पति लक्ष्मी मित्तल को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित करने की घोषणा की।
2019 : प्रख्यात न्यायविद्, कानून के ज्ञाता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम जेठमलानी का निधन।
2020: हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड के मानद चेयरमैन आर. जे.साहनी का निधन।
2020: तेलुगु रंगमंच एवं फिल्मों के जाने-माने अभिनेता जयप्रकाश रेड्डी का निधन।

Shobha Ojha

Recent Posts

14 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होगा लोकमाता अहिल्याबाई होलकर को नमन करने के लिए भव्य कार्यक्रम

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…

2 days ago

आज है देवउठनी एकादशी, जानें तुलसी विवाह के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…

3 days ago

चुनाव आयोग के अधिकारी ने किया उद्धव ठाकरे का बैग, Ex CM ने खुद बननाया VIDEO, बोले- मोदी-शाह का बैग भी चेक करना

मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…

3 days ago

देश के 51वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस संजीव खन्ना, छह महीने के कार्यकाल में मैरिटल रेप समेत 05 बड़े मामलों की करेंगे सुनवाई

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…

4 days ago

बटेंगे तो कटेंगे नारा महाराष्ट्र में नहीं चलेगा, योगी आदित्यनाथ के बयान का अजित पवार ने किया विरोध

मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…

5 days ago

जीत के दो दिन बाद पुतिन ने ट्रम्प को बधाई, बताया बहादुर , बोले…रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर हूं उनसे बातचीत को तैयार

वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…

7 days ago