दिल्लीः रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। इस बीच रिलीज से पहले तमाम विवादों के चलते फिल्म के बायकॉट का सामना कर रहे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर यहां विवादों से बचने की पूरी कोशिश करते दिखे।
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को फिल्म की रिलीज से पहले उज्जैन में महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे रणबीर- आलिया को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। नतीजतन सिर्फ फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ही महाकाल के दर्शन कर पाए। अब ब्रह्मास्त्र टीम ने कुछ ऐसा किया है, जिसे जानने के बाद आपके मुंह से भी बस यही मुहावरा निकलेगा…सांप भी मर गया और लाठी भी नहीं टूटी।
अभिनेत्री आलिया और अभिनेता रणबीर के साथ दिल्ली आए अयान ने बताया कि उज्जैन में कुछ लोग हमारा विरोध कर रहे थे। इसलिए रणबीर आलिया महाकाल के दरबार में नहीं गए। यहां दिल्ली में भी अयान ने पत्रकारों के सामने मोर्चा संभाला। उन्होंने बताया कि फिल्म प्रमोशन के लिए वह दिल्ली जरूर आना चाहते थे। इसलिए फिल्म पूरी करने के बाद वह उज्जैन होते हुए सीधे दिल्ली आए हैं। जब रणबीर से पूछा गया कि क्या फिल्मी सितारों को ऐसे बयानों से बचना चाहिए, जिनसे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है? इसके जवाब में अयान ने कहा कि वे लोग यहां सिर्फ ब्रह्मास्त्र फिल्म के बारे में बात करने आए हैं।
वहीं बायकॉट से फिल्म पर पड़ने वाले असर के बारे में रणबीर ने कहा कि कोई फिल्म सिर्फ इसलिए नहीं चलती की उसका कॉन्टेंट कमजोर था। उदाहरण के तौर पर मेरी फिल्म शमशेरा नहीं चली क्योंकि उसका कॉन्टेंट लोगों को पसंद नहीं आया। वरना फिल्म नहीं चलने की कोई और वजह नहीं होती। वहीं आलिया से जब पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि नेगेटिविटी के चलते यह फिल्म की रिलीज का सही समय नहीं है ? इसके जवाब में उन्होंने कि यह ब्रह्मास्त्र की रिलीज का एकदम सही समय है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। आखिर में आलिया फिल्म का सबसे हिट गाना केसरिया अपने फैंस के लिए गाया।
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…