दिल्लीः सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने के लिए सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने कहा है कि अब कार में बैठने वाले हर यात्री को सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात की जानकारी देते हुए मंगलवार को कहा कि वाहन में पीछे बैठे यात्रियों के लिए भी सीटबेल्ट को अनिवार्य कर दिया है। सरकार ने यह फैसला टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन के बाद लिया है।

गडकरी ने कहा, “अब कार में बैठे सभी लोगों के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा।” उन्होंने कहा कि साइरस मिस्त्री के निधन के बाद आज सरकार ने पिछली सीट के यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। पिछली सीट के लिए भी सीट बेल्ट लगाना आवश्यक है।
उन्होंने एक मीडिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “साइरस मिस्त्री की एक कार दुर्घटना में मौत के बाद हमने निर्णय लिया है कि वाहनों में भी पीछे की सीटों के लिए सीटबेल्ट बीप सिस्टम होगा।”

आपको बता दें कि टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की महाराष्ट्र के पालघर में भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। इसके विशेषज्ञों ने परिवहन और यातायात नियंत्रण प्रणाली में खामियों की ओर इशारा किया। गडकरी ने कहा कि सभी सीटबेल्ट पहनना अनिवार्य होगा।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस नियम का उल्लंघन करने वालों को जुर्माने से दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “सीट बेल्ट नहीं लगाने पर चालान (दंडात्मक जुर्माना) की अनुमति दी जाएगी। आदेश को 3 दिनों के भीतर लागू किया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here