चंडीगढ़ः सरकार की सस्ते राशन स्कीम की हालत बयां करता एक वीडियो पंजाब के होशियारपुर से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति 2 रुपए किलो गेहूं लेने मर्सिडीज से पहुंचा। उसने मर्सिडीज डिपो के बाहर खड़ी की और व्यक्ति डिपो होल्डर के पास जाकर वहां से 4 कट्टे राशन लिया। इसके बाद उसने मर्सिडीज की डिक्की में राशन को डाला और वहां से चला गया। इस मर्सिडीज का नंबर भी VIP था।
वहां मौजूद किसी लोकल व्यक्ति ने यह पूरा वाकया वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस वीडियो के सामने आने के बाद पंजाब के फूड एंड सिविल सप्लाई मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, मर्सिडीज वाले व्यक्ति का कहना है कि मैं गरीब आदमी हूं। यह मर्सिडीज एक रिश्तेदार की है। मेरे तो बच्चे भी सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं।
मर्सिडीज में गेहूं ले जाने वाले व्यक्ति का नाम सुमित सैनी है। उसने कहा कि मर्सिडीज मेरे रिश्तेदार की है। वह विदेश रहते हैं। गाड़ी हमारे घर के पास प्लॉट में खड़ी रहती है। डीजल गाड़ी होने की वजह से कभी-कभी उसे चलाता हूं। मेरे तो बच्चे भी सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। बच्चे डिपो के पास खड़े थे, उन्होंने हाथ देकर कहा कि इसे ले जाओ। मेरा तो छोटा सा वीडियोग्राफी का काम है। किसी ने शरारत कर कह दिया कि गाड़ी इनकी है। इस पर सैनी ने कहा कि आरसी (RC) भी मेरे नाम पर नहीं है। मैं तो गरीब आदमी हूं।
उधर, डिपो होल्डर अमित कुमार ने कहा कि कार्ड सरकार और डिपार्टमेंट ने बनाए हैं। हमारा कोई रोल नहीं है। सरकार की हिदायत है कि जिसके पास भी गरीबों वाला कार्ड हो, उसे हमें राशन देना पड़ता है। उनके कार्ड कैसे बने, इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता।
आपको बता दें कि पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार गरीबों के सस्ते राशन में धांधली के बाद अब आटा देने जा रही है। 1 अक्टूबर से इसकी डोर टू डोर यानी होम डिलीवरी होगी। इसके जरिए भी सरकार पड़ताल करेगी कि किसका कार्ड गलत बना हुआ है। अभी गुपचुप इसी तरह अमीर लोग गरीबों का राशन खा रहे हैं। घर पर सस्ते राशन की गाड़ी पहुंचने के बाद सबकी पोल खुल जाएगी।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…
दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…