दिल्लीः 16 सितंबर को आप यदि देश के किसी भी सिनेमा घर में पिक्चर देखने जाइएगा, तो आपको जबरदस्त लाभ होगा। दरअसल अमेरिका में सिनेमाघरों ने घोषणा किया है कि वे 3 सितंबर को अपने ‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस’ पर 3 डॉलर यानी कि लगभग 239 रुपये की कीमत के लिए मूवी टिकट की पेशकश करेंगे। इसके बाद मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन भारत (MAI) और देशभर के सिनेमाघरों ने भी 16 सितंबर को भारत में ‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस’ मनाने और 75 रुपये में टिकट देने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि मौजूदा समय में पूरे NCR में औसत टिकट की कीमत 200-300 रुपये के बीच है। पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मिराज और सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव, एम2के और डेलाइट जैसे सिनेमा हॉल्स सहित देश भर में लगभग 4,000 स्क्रीन हैं, जो दिन में 75 रुपये में टिकट बेचेंगे।

एमएआई ने कहा, “राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) सभी उम्र के दर्शकों को फिल्मों में एक दिन का आनंद लेने के लिए एक साथ लाएगा। यह सिनेमाघरों के सफलतापूर्वक फिर से खुलने का जश्न भी मनाता है और ऐसा करने वाले फिल्म निर्माताओं के लिए एक ‘धन्यवाद’ है। यह उन फिल्म देखने वालों के लिए एक निमंत्रण है, जिन्होंने अभी तक अपने पास के सिनेमा में वापसी नहीं की है।“

देख सकते हैं ये फिल्में- एसोसिएशन ने दावा किया है कि भारत में एक ऐसी फिल्म इंडस्ट्री है और विश्व स्तर पर फिल्मी व्यवसाय में सबसे तेज रिकवरी देखी गई है। इसमें कहा गया है, ‘वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में वैश्विक और स्थानीय टेंट पोल के पीछे सिनेमा ऑपरेटरों के बीच प्रभावशाली संख्या दर्ज की गई है, जो भारतीय दर्शकों के साथ गूंजती है। इस तिमाही में ‘केजीएफ: चैप्टर 2’, ‘आरआरआर’, ‘विक्रम’, ‘भूल भुलैया 2’ और हॉलीवुड हिट जैसे ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ और ‘टॉप गन: मेवरिक’ जैसी कुछ सबसे बड़ी हिट्स की रिलीज हुई थी।

एमएआई के अध्यक्ष कमल ज्ञानचंदानी ने बताया, “यह 75 रुपये का टिकट प्रस्ताव आईमैक्स, 4डीएक्स और सभी सिनेमाघरों और फिल्मों पर लागू होगा जो उस सप्ताह के दौरान सिनेमाघरों में होंगी। जबकि इस ऑफ़र में लक्ज़री प्रारूप शामिल नहीं होंगे, वे भी रियायती कीमतों पर उपलब्ध होंगे। हमने सिनेमा का जश्न मनाने के लिए 16 सितंबर को चुना है और हमारा मानना है कि जिन परिवारों ने लंबे समय से फिल्में देखने के लिए बाहर कदम नहीं रखा है, वे भी इस आयोजन के लिए सिनेमाघरों का दौरा करेंगे।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here