Subscribe for notification
ट्रेंड्स

विवादों में घिरे बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी, देवघर एयरपोर्ट पर तैनात डीएसपी ने दर्ज कराई शिकाय, जबरन उड़ान भरने का आरोप

रांचीः बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल झारखंड में देवघर एयरपोर्ट के एटीसी पर दबाव बनाकर सूर्यास्त के बाद चार्टर्ड प्लेन टेक ऑफ कराने के मामले में बीजी नेताओं समेत नौ के खिलाफ थाने में शिकायत की गई है। जिन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, उनमें झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, उनके दोनों बेटों, सांसद मनोज तिवारी और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का नाम शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत देवघर एयरपोर्ट पर तैनात डीएसपी सुमन अमन ने जिला के कुंडा थाना में दर्ज कराई है। उनके मुताबिक 31 अगस्त को देवघर एयरपोर्ट में गोड्डा के सांसद, उनके दोनों बेटों और मनोज तिवारी और अन्य ने ATC के अंदर बिना किसी अनुमति के प्रवेश किया। ATC के कर्मचारियों पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए जबरन क्लीयरेंस लेने की कोशिश की। उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि देवघर एयरपोर्ट में नाइट टेक ऑफ और लैंडिंग की सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं है।

इस सुविधा के नहीं होने के कारण लो विजिबिलिटी और खराब मौसम की वजह से सूर्यास्त के बाद एयरक्राफ्ट को एटीसी क्लीयरेंस सामान्य तौर पर देना मुमकिन नहीं था। डीएसपी ने अपनी शिकायत में लिखा है कि जब वह एटीसी कंट्रोल रूम पहुंचे तो वहां एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढींगरा और चार्टर्ड प्लेन के पायलट पहले से उपस्थित थे।

उनके मुताबिक उस समय चार्टर्ड प्लेन के पायलट के द्वारा उपस्थित कर्मियों पर दबाव डालकर बोला जा रहा था कि चार्टर्ड प्लेन के यात्रियों को आज ही वापस जाना अति आवश्यक है। इसलिए क्लीयरेंस दिया जाए। कुछ ही देर बाद सांसद और उनके दोनों पुत्र भी वहां पहुंच गए। उन्हें रूम में देखकर आश्चर्य हुआ और असहज महसूस किया।

डीएसपी अमन ने कहा कि पायलटों के द्वारा दबाव दिया जा रहा था कि उन्हें चार्टर्ड प्लेन के लिए जल्दी क्लीयरेंस दिया जाए। तत्काल उन्हें क्लीयरेंस मिल भी गया। पायलट और बाकी लोग थोड़ी देर में देवघर एयरपोर्ट से निकल गए।

डीएसपी अमन ने अपनी शिकायत में लिखा है कि इन चीजों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि एयरपोर्ट संचालन के सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते हुए इन लोगों ने ATC में एंट्री की। डीएसपी ने सीसीटीवी फुटेज का भी हवाला दिया है, जिसमें 31 अगस्त को घटना के समय मुकेश पाठक, देवता पांडे और पिंटू तिवारी पर भी ATC बिल्डिंग में सुरक्षा का मानदंडों का उल्लंघन कर घुसने का आरोप है। डीएसपी ने सभी लोगों के खिलाफ उचित अधिनियम और धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे कार्रवाई करने की रिक्वेस्ट की है।

वहीं, गोड्डा के सांसद निशिकांत दुब ने इस मामले को लेकर हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर कर कहा कि पीड़ित परिवार से हम मिलने गए तो आप इतने बौखला गए कि पेड सिस्टम हमें गाली देने लगा। झारखंड के इस्लामी करण से त्रस्त परिवार के इंसाफ की लड़ाई केस-मुकदमे से बंद नहीं होगी।

उन्होंने देवघर डीसी को भी जवाब दिया। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आपको एविएशन नियमों को पढ़ने की जरूरत है।

निशिकांत ने जरूरी अनुमति लेने की बात कही है।साथ ही कहा कि एयरपोर्ट एडवाइजरी कमिटी का चेयरमैन होने के नाते मैं निरीक्षण कर सकता हूं।

इन लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई है शिकायतः गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, उनके दोनों बेटे कनिष्क कांत और मणिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा के अलावा शेषाद्री दुबे और सुनील कुमार तिवारी समेत अन्य के खिलाफ शिकायत हुई है।

आपको बता दें कि बीजेपी के सांसद और नेता दुमका में पेट्रोल जलाकर मारी गई लड़की के परिवार से मिलने पहुंचे थे। घर में सो रही लड़की पर पेट्रोल डालकर शाहरुख ने जिंदा जला दिया था। बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। दुमका से सभी शाम साढ़े 5 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचे थे।

Shobha Ojha

Recent Posts

पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गवर्नर बने, केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के राज्यपाल बदले

दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…

11 hours ago

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

12 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

13 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

14 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

15 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

24 hours ago