दिल्लीः इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए आए दिन बदलाव करते रहा है। इसी कड़ी में व्हाट्सऐप कुछ फीचर्स रोलआउट कर रहा है, जिससे आपका रोमांस और बढ़ जाएगा। कंपनी इन फीचर्स पर पिछले काफी समय से काम कर रही है। इनमें इमोजी रिएक्शन, iOS और एंड्रॉइड के बीच चैट ट्रांसफर करने, कुछ स्पेसिफिक पार्टिसिपेंट्स को म्यूट करने जैसे फीचर्स शामिल होंगे। WhatsApp कुछ शानदार फीचर्स पर काम कर रहा है जो जल्द ही iOS और एंड्रॉइड पर रोलआउट किए जा सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं WhatsApp पर आने वाले कुछ नए फीचर्स के बारे में, जो आपको रोमांचित कर देंगे।

View Past Group Participants: व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसमें यूजर पुराने ग्रुप पार्टिसिपेंट्स को देख सकते हैं। आप अभी केवल उन यूजर्स को ही ग्रुप पर देख सकते हैं जो WhatsApp ग्रुप में वर्तमान में मौजूद हैं। लेकिन इस फीचर के आने के बाद आप उन लोगों को भी देख पाएंगे जो पहले ग्रुप से जुड़े थे लेकिन अब नहीं। यह लिस्ट ग्रुप में मौजूद हर यूजर को दिखाई देगी।

Status Reactions: Instagram और Facebook की तरह, WhatsApp Status पर रिएक्शन देने की अनुमति दी जाएगी। कंपनी इस फीचर को जल्द ही रोलआउट कर सकती है।

WhatsApp Chat Update: व्हाट्सऐप जल्द ही एक आधिकारिक Chat उपलब्ध कराएगा। इसमें कई नए फीचर्स के बारे में बताया जा सकता है। इसमें कंपनी टिप्स और ट्रिक्स भी शेयर कर सकती है।

WhatsApp Avtar:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram और Facebook ने पहले से ही फेसबुक अवतार उपलब्ध कराया था। इसके जरिए यूजर अपना निजी 3डी कार्टून इमेज बनाने में सक्षम होता है। साथ ही चैट और स्टोरीज में इसका इस्तेमाल करने की अनुमति भी दी जाती है। अब जल्द ही WhatsApp पर भी इस फेसबुक अवतार पेश किया जा सकता है।

Hide Online Status: यदि आप चाहते हैं कि आप ऑनलाइन रहें, लेकिन इसके बारे में किसी को पता न चल सके, तो आपके लिए यह फीचर एकदम सही है। यह एक अहम प्राइवेसी फीचर है जिसकी मांग यूजर्स काफी समय से कर रहे हैं। WhatsApp जल्द ही एक ऐसा फीचर लॉन्च करेगा जिसमें Everyone और Same as Last Seen में से किसी को चुना जा सकेगा।

Admin delete:
व्हाट्सऐप का यह फीचर भी दिलचस्प है। यह फीचर ग्रुप एडमिन को ग्रुप में किसी भी मैसेज को डिलीट करने की अनुमति देता है। यह फीचर एडमिन्स को ग्रुप पहले से बेहतर कंट्रोल करने में मदद करेगी।

Companion Mode: WhatsApp जल्द ही एक नया मोड लॉन्च कर रहा है जिसका नाम Companion mode है। अभी की बात करें तो आप केवल एक फोन और पीसी पर अपने WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर यह नया मोड आता है तो आप WhatsApp अकाउंट को अपने टैबलेट, फोन और पीसी समेत कई डिवाइसेज में एक्सेस कर पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here