कोच्चिः हमने नेवी के ध्वज से गुलामी का प्रतीक हटा दिया। नया नौसेना ध्वज शिवाजी को समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बातें शुक्रवार को कही। उन्होंने कोच्चि में देश का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत नेवी को सौंप दिया। इसके साथ ही उन्होंने नए नौसेना ध्वज का भी अनावरण किया।
इस मौके पर पीएम मोदी ने एयरक्राफ्ट कैरियर को बनाने वाले इंजीनियर्स की तारीफ की और कहा, “इस शिप में जितने केबल और वायर हैं, वो कोच्चि से काशी तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि INS विक्रांत सिर्फ वॉरशिप नहीं, समंदर में तैरता शहर है।“
पीएम मोदी मोदी साढ़े नौ बजे कोच्चि स्थित कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में पहुंचे थे। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन मौजूद थे। आइए अब आपको पीएम मोदी के संबोधन की महत्वपूर्ण बातों को बताते हैः
आपको बता दें कि 31 जनवरी 1997 को नेवी से INS विक्रांत को रिटायर कर दिया गया था। अब तकरीबन 25 साल बाद एक बार फिर से INS विक्रांत का पुनर्जन्म हो रहा है। 1971 की जंग में INS विक्रांत ने अपने सीहॉक लड़ाकू विमानों से बांग्लादेश के चिटगांव, कॉक्स बाजार और खुलना में दुश्मन के ठिकानों को तबाह कर दिया था।
INS विक्रांत देश में निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत है। ये एयरक्राफ्ट कैरियर 20 मिग-29 फाइटर जेट्स ले जाने में सक्षम है। इसकी लागत करीब 20 हजार करोड़ रुपए है। 1971 की जंग में INS विक्रांत ने अपने सीहॉक लड़ाकू विमानों से बांग्लादेश के चिटगांव, कॉक्स बाजार और खुलना में दुश्मन के ठिकानों को तबाह किया था।
आईएनएस विक्रांत 40 हजार टन वजन वाला विमान वाहक जहाज है। दुनिया में केवल अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस के पास ही 40 हजार और इससे ज्यादा वजन वाले विमान वाहक जहाज का निर्माण करने की क्षमता है। विक्रांत 20 मिग-29 लड़ाकू विमान और दस हेलीकॉप्टरों को ले जाने में सक्षम है। 2017 में आईएनएस विराट के रिटायर होने के बाद भारत के पास केवल एक विमान वाहक जहाज आएनएस विक्रमादित्य है।
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के…
मुंबईः 80-90 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू की…
दिल्लीः देश के उत्तरी राज्यों में सर्दी का सितन जारी है। सर्दी और घना कोहरे की वजह से लोगों को…
दिल्लीः आज 22 दिसंबर है और आज उस महान भारतीय गणितज्ञ का जन्म दिन है, जिसकी याद में भारत में…
दिल्लीः रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार (21 दिसंबर) को 101 रेलवे अधिकारियों को 69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार…