स्पोर्ट्स डेस्कः पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एशिया कप में पाकिस्तान की हार को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। आपको बता दें कि एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले में भारत ने रविवार को पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की हार के बाद शोएब ने मोहम्मद रिजवान की धमी बल्लेबाजी के साथ कप्तान बाबर आजम के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल उठाए। पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाजी ने यह तक कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ने यह मैच हारने की पूरी कोशिश की।

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं सबसे पहले दोनों टीमों को मुबारकबाद देना चाहूंगा। भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने यह मैच हारने की पूरी कोशिश की, भारत काफी हद तक सफल हुआ, मगर अंत में हार्दिक पांड्या ने टीम की नैया पार लगा दी।“

वहीं शोएब ने पाकिस्तान के बारे में बात करते हुए ने कहा,  “अगर मोहम्मद रिजवान 45 गेंदों पर 45 रन करेगा तो कैसे चलेगा। पहले 6 ओवर में उन्होंने 19 डॉट बॉल खेली, पावरप्ले में इतनी डॉट बॉल करने से आप मुश्किल में फंसोगे ही।“

इस दौरान अख्तर ने दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और बाबर आजम ने बुरी टीम सिलेक्शन करने की पूरी कोशिश की। भारत ने ऋषभ पंत को ड्रॉप किया, वहीं पाकिस्तान ने इफ्तेकार को चार नंबर पर खिलाया। इसके अलावा उन्होंने बाबर आजम को तीसरे नंबर पर भी खेलने की सलाह दी।

47 वर्षीय अख्तर ने कहा, “बाबर आजम के लिए मैंने कितनी बार कहा है कि वह नंबर तीन पर आए और अंत तक पारी को लेकर जाएं। फखर जमन और मोहम्मद रिजवान को ओपनिंग करनी चाहिए। मैच में शादाब खान को ऊपर भेज दिया और आसिफ अली को नीचे कर दिया। मुझे तो समझ नहीं आया बाबर आजम किस लिए कप्तानी कर रहा है।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here