Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

क्या हुआ जब आसमान में उड़ते विमान में भिड़ गए दो पायलट

पेरिस: यात्रा का सबसे तेज साधन होने के कारण है कि आर्थिक रूप से संपन्न लोग किसी दूसरे विकल्प की जगह हवाई यात्रा को ज्यादा तरजीह देते हैं, लेकिन, कई बार इतनी तेज स्पीड में थोड़ी भी चूक दुर्घटना का बड़ा कारण बन जाती है। कई बार पायलट काफी चौकन्ने होकर अपने काम को अंजाम देते हैं। जरा सोचिए जब हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ रही फ्लाइट के पायलट ही आपस में हाथापाई करने लगे, तो क्या होगा। जी हां ऐसी ही एक घटना फ्रांस में घटित हुई है, जहां एयर फ्रांस के दो पायलट उड़ान के दौरान ही एक दूसरे से लड़ाई करने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि फ्लाइट अटेंडेंट्स को दोनों पायलटों के बीच जारी जंग को रोकने के लिए आना पड़ा। इससे चंद दिनों पहले ही सूडान के खार्तूम से अदीस अबाबा के लिए जा रही इथियोपियन एयरलाइंस के दोनों पायलट 37000 फीट की ऊंचाई पर सो गए थे। इस कारण उनका विमान अदीस अबाबा एयरपोर्ट को पार कर आगे निकल गया था।

ला ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, एयर फ्रांस की फ्लाइट जिनेवा से पेरिस जा रही थी। जब विमान अपनी निर्धारित ऊंचाई पर पहुंचा, तो दोनों पायलटों में ब्रीफकेस को एक दूसरे के सामान के ऊपर रखने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। मामला तब और ज्यादा बिगड़ गया, जब एक पायलट ने दूसरे के कमांड को मानने से इनकार कर दिया। देखते ही देखते जुबानी जंग मारपीट में तब्दील हो गई। एक पायलट ने दूसरे को थप्पड़ मार दिया। फिर तो दोनों ने एक दूसरे का कॉलर पकड़ कॉकपिट के अंदर ही मारपीट शुरू कर दी। दोनों के बीच मारपीट और गालीगलौज की आवाज इतनी तेज थी कि फ्लाइट अटेंडेंट्स से लेकर यात्रियों तक में दहशत फैल गई।

मामले को बिगड़ता देख फ्लाइट में मौजूद केबिन क्रू के सदस्यों ने बीच-बचाव का फैसला किया। गनीमत यह रही कि कॉकपिट अंदर से लॉक नहीं था। फ्लाइट अटेंडेंट्स कॉकपिट का दरवाजा खोल अंदर पहुंचे और गुत्थमगुत्था हुए पायलटों को एक दूसरे से दूर किया। हालांकि, फ्लाइट को उड़ाने के लिए दोनों पायलटों की जरूरत होती है, इसलिए दोनों को बाकी बची यात्रा को पूरा करने के लिए एक पास ही बैठाया गया। दोनों पायलट फिर से न उलझ जाएं, इसके लिए एक हट्ठे-कट्ठे केबिन क्रू के सदस्य को पायलटों के पीछे बैठाया गया। जिसके बाद विमान अपने गंतव्य पेरिस हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से लैंड हो पाया।

घटना की गंभीरता के मद्देनजर एयर फ्रांस को सफाई देने के लिए आगे आना पड़ा। एयर फ्रांस के एक प्रवक्ता ने कॉकपिट में पायलटों के बीच मारपीट को “पूरी तरह से अनुचित व्यवहार” बताया। उन्होंने कहा कि घटना सामान्य रूप से जारी उड़ान के आचरण या सुरक्षा को प्रभावित किए बिना जल्दी से समाप्त हो गई। फ्रांस के नागरिक उड्डयन सुरक्षा जांच प्राधिकरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, जांच के दौरान पायलटों को निलंबित कर दिया गया है। एयरलाइन ने पुष्टि की करते हुए बताया कि यह घटना जून में एयरबस ए 320 की उड़ान के दौरान हुई थी। घटना के दौरान पायलटों के बीच अनुचित इशारों का आदान-प्रदान विवाद का कारण था।

AddThis Website Tools
admin

Recent Posts

मोमेंट्स-रिकॉर्ड्सः रोहित टी-20 में 12 हजार रन पूरे किये, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स

हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…

2 days ago

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की पहली रैली आज, बिहार की धरती से आतंकवादियों और उनके पनाहगार पाकिस्तान को देंगे कड़ा संदेश

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…

2 days ago

Pahalgam Attack: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद, भारत के फैसलों के मायने

दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…

2 days ago

कार्यालय केवल एक भवन नहीं, कार्य का आलय होना चाहिएः डॉ. भागवत

दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…

3 days ago

गर्मी के मौसम में अमृत सामान है नारियल पानी, जानें इसे पीने के फायदे, कितना पीना सुरक्षित और किन्हें नहीं पीना चाहिए

दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…

4 days ago