नोएडाः सुपरटेक का ट्विन टावर अब इतिहास बन गया। नोएडा के सेक्टर 93 में स्थित सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर रविवार को दोपहर ढाई बजे ढहा दिए गए। 100 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले सुपर टेक के दोनों टावर गिरने में सिर्फ 12 सेकेंड का समय लगा। दोनों टावरों को गिराने के लिए 3700 किलो बारूद का इस्तेमाल किया गया। विस्फोट से पहले करीब 7 हजार लोगों को एक्सप्लोजन जोन से हटाया गया।
सुपर टेक के दोनों टावरों गिरने के बाद प्रशासन के क्लियरेंस तक 5 रास्तों पर ट्रैफिक की आवाजाही रुकी रहेगी। सुरक्षा के लिए यहां नोएडा पुलिस के 560 से ज्यादा जवान मुस्तैद हैं। साथ ही इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस भी तैनात की गई थी। विस्फोट के बाद इलाके में पॉल्यूशन लेवल मॉनिटर करने के लिए स्पेशल डस्ट मशीन लगाई गई हैं।
आपको बता दें कि सुपर टेक के ट्विन टावर को गिराने के लिए विस्फोट की जिस तकनीक का इस्तेमाल किया गया, उसकी खासियत यही रही कि आसपास की किसी इमारत को नुकसान नहीं पहुंचा। घनी आबादी के बीचोंबीच बने दोनों टावर अपनी जगह पर जमींदोज हो गए और केवल धूल का गुबार ही नजदीकी इमारतों तक पहुंचा। अब आपको बताते हैं कि सुपरटेक के ट्विन टावर की पूरी कहानी –
एक्सप्लोजन जोन की निगरानी के लिए एक बस में मोबाइल इंसिडेंट कमांड सेंटर बनाया गया। इसकी जिम्मेदारी सेंट्रल नोएडा के DCP एस राजेश ने संभाली। उन्होंने बताया कि ट्विन टावर के आसपास एक्सक्लूजन जोन में सुबह 7 बजे से ही बैरिकेडिंग कर दी गई थी। ट्विन टावर के सामने और आसपास 7 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इनकी फीड कमांड सेंटर पर ऑब्जर्व की जा रही थी।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) पर…
दुबई: दुबई में खेले गए चैंपियन ट्रॉफी के अहम मुकाबले में भारत ने पाकिस्ता ने छह विकेट से पराजित कर…
अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के सबसे खास प्रोडक्ट साइबरट्रक का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।…
वाशिंटनः अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) के 2000 कर्मचारियों को बाहर करने का एलान किया है।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…