स्पोर्ट्स डेस्कः आज एशिया कप में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इस महामुकाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए गुड न्यूज आई है। टीम इंडिया के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ कोरोना वायरस को मात देकर टीम के साथ जुड़ गए हैं। आपको बता दें कि 23 अगस्त को जब टीम इंडिया यूएई के लिए रवाना हुई थी, तो द्रविड़ भारतीय दल का हिस्सा नहीं थे। राहुल द्रविड़ 21 तारीख को कोविड-19 की चपेट में आए थे।
राहुल द्रविड़ के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम कोच नियुक्त किया था। अब द्रविड़ के टीम से जुड़ने के बाद उम्मीद की जा रही है कि लक्ष्मण वापस स्वदेश लौटेंगे।
क्रिकबज की खबर के अनुसार 27 अगस्त शनिवार को राहुल द्रविड़ के यूएई पहुंचने की उम्मीद थी। द्रविड़ पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होंगे, वहीं अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण स्वदेश के लिए उड़ान भरेंगे। एक सूत्र ने क्रिकबज को यह भी बताया कि लक्ष्मण शनिवार को ही भारत के लिए उड़ान भरेंगे और वह पाकिस्तान के खिलाफ ओपनर मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
आपको बता दें कि 23 अगस्त को द्रविड़ के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी देते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था, ”टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप 2022 के लिए टीम के यूएई जाने से पहले नियमित परीक्षण में कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। द्रविड़ बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनमें हल्के लक्षण हैं। एक बार नेगेटिव रिपोर्ट आने पर वह टीम के साथ जुड़ जाएंगे। भारतीय टीम 23 अगस्त 2022 को संयुक्त अरब अमीरात में इकट्ठा होगी।”
द्रविड़ को एशिया कप 2022 से पहले जिम्बाब्वे दौरे पर आराम दिया गया था। उनकी जगह कोच की भूमिका वीवीएस लक्ष्मण ने ही अदा की थी। द्रविड़ के संक्रमित पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने लक्ष्मण को अंतरिम कोच बनाकर जिम्बाब्वे से दुबई भेजा जहां टीम इंडिया ने उनकी निगरानी में प्रैक्टिस सेशन किए।
आपको बता दें, वीवीएस लक्ष्मण उपकप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा, दीपक चाहर और अवेश खान के साथ जिम्बाब्वे से यूएई पहुंचे थे।
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…
विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…