मुंबईः टाटा मोटर्स के शेयरों (Tata Motors share) ने पिछले लगभग 2.5 वर्षों में 600 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई है। टाटा मोटर्स के शेयर 3 अप्रैल, 2020 को 65.30 रुपये पर बंद हुआ था और 26 अगस्त 2022 को इसने 460 रुपये के स्तर पर कारोबार किया। इस तरह से इस दौरान टाटा मोटर्स के शेयर ने 604 प्रतिशत का रिटर्न दिया। आपको बता दें कि दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पास चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के अंत में 1.09 प्रतिशत या 3.62 करोड़ शेयर हैं।

बीएसई पर लार्ज कैप स्टॉक शुक्रवार को 1.25 फीसदी बढ़कर 468.55 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 1.54 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे पहले, लार्ज कैप स्टॉक बीएसई पर 2.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 468.55 रुपये के उच्च स्तर को छू गया था। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स के शेयर 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन की चलती औसत से अधिक, लेकिन 5 दिन और 20 दिन की मूविंग एवरेज से कम हैं। टाटा मोटर्स का स्टॉक 17 नवंबर, 2021 को 52-सप्ताह के हाई 536.50 रुपये और 26 अगस्त, 2021 को 281.40 रुपये के 52-सप्ताह के लो स्तर पर पहुंच गया था। टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत एक साल में 64.61 फीसदी गिर गई है। वहीं, इस साल 2022 में 2.94 फीसदी की गिरावट आई है।

टाटा मोटर्स में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 40.08 लाख पब्लिक शेयरधारकों के पास 53.60 प्रतिशत हिस्सेदारी या 178 करोड़ शेयर हैं। पिछली तिमाही में आठ प्रमोटरों की 46.40 फीसदी हिस्सेदारी थी। जून तिमाही में 39,46,092 पब्लिक शेयरधारकों के पास टाटा मोटर्स के 49.50 करोड़ शेयर हैं। 53 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास फर्म के 8.50 करोड़ शेयर हैं, जो 2 लाख रुपये से अधिक की व्यक्तिगत शेयर पूंजी के साथ 2.56 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

जून तिमाही के अंत में 48 म्यूचुअल फंड के पास 22.67 करोड़ शेयर या फर्म में 6.83 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जून तिमाही के अंत में 582 विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पास 45.52 करोड़ शेयर या 13.71 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि टाटा मोटर्स के शेयर की कीमतों ने जून 2022 और जुलाई 2022 के निचले स्तर से सटे ट्रेंडलाइन के ऊपर एक हाई बेस बनाने के बाद ऊपर की ओर फिर से शुरू किया है। यह संकेत दे रहा है कि कंपनी के शेयरों में तेजी आ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here