स्पोर्ट डेस्कः टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव है और वह एशिया कप में टीम के साथ मौजूद नहीं रहेंगे। द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का अंतरिम कोच बनाया गया है। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक द्रविड़ की कोरोना रिपोर्ट जब तक निगेटिव नहीं आती है, तब तक लक्ष्मण टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। आपको बता दें कि एशिया कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
आपको बता दें कि द्रविड़ को जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया था और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण उनकी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। द्रविड़ के अलावा जिम्बाब्वे दौरे से बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे को भी आराम दिया गया था।
वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के प्रमुख कोच के रूप में गए थे। भारत ने हरारे में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में जिंबाब्वे को 3-0 से हरा दिया था। अब लक्ष्मण सीरीज खत्म होने के बाद सीधे दुबई पहुंचे हैं और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली एशिया कप टीम के साथ जुड़ गए हैं। वहीं, जिम्बाब्वे सीरीज के बाकी सदस्य जो एशिया कप में टीम का हिस्सा नहीं थे, वो भारत लौट आए हैं।
खिलाड़ियों या सपोर्ट स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने पर अब पहले की तरह पैनिक नहीं फैलता है। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत-ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम इवेंट के फाइनल के दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ताहिला मैक्ग्रा पॉजिटिव पाई गईं। इसके बावजूद उन्हें मैच खेलने की इजाजत दी गई।
भारतीय टीम-रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
रिजर्व खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…
विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…