मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी जल्द ही परिणय सूत्र में बंध सकते हैं। इस बात का संकेत दिया है मशहूर निर्माता-निर्देश एवं आइकॉनिक होस्ट करण जौहर तथा अभिनेता शाहिद कपूर ने। आपको बता दें कि करण जौहर को ‘कॉफी विद करण’ के काउच पर बॉलीवुड की कई लव स्टोरीज को सामने लाने के लिए जाना जाता है। हालांकि, जहां कुछ सेलेब्स मैरिड हैं या डेटिंग कर रहे हैं, वह उन सभी के सीक्रेट्स को बाहर निकालते हैं और सभी की रिलेशनशिप स्टेटस का पता लगाते हैं। ऐसे में इस चैट शो के सीजन 7 के आठवें एपिसोड में करण फिर कुछ मेनिफेस्टेशन करते नजर आएंगे। तो क्या आप अभी भी शो पर इस हफ्ते आने वाले गेस्ट को लेकर गेस कर रहे हैं?

आपको बता दें कि, इस हफ्ते काउच पर नजर आएंगी शो की डेब्यूटेंट गेस्ट और टैलेंटड स्टार कियारा अडवाणी और उनके साथ वर्सटाइल एक्टर शाहिद कपूर। इस एपिसोड पर प्यार, परिवार, शादी और बॉलीवुड के बारे में चर्चाओं के साथ, कियारा और शाहिद अपने ईमानदार, कैंडिड साइड को शोकेस करेंगे।

इस एपिसोड में जहां करण सिद्धार्थ-कियारा की शादी की अफवाहों के इर्द-गिर्द बात करतें दिखाई देने वाले हैं, वहीं कियारा खुले तौर पर स्वीकार करती हैं कि वह और सिद्धार्थ करीबी दोस्त से ज्यादा हैं। जब करण शादी पर सवाल उठाते हैं, तो कियारा बातचीत को आगे बढ़ाती हैं, यह खुलासा करती है कि वह शादी में विश्वास करती हैं। उन्होनें कहा, “मैंने अपने आस-पास सुंदर शादियां देखी हैं और मैं अपने जीवन में भी ऐसा होते देखना चाहती हूं। लेकिन मैं यह नहीं बताऊंगी कि ऐसा कब हो रहा हैं।“

इसके बाद करण और शाहिद कहते हैं कि जब भी शादी होगी वे ‘डोला रे डोला’ गाने पर एक साथ डांस करेंगे और अपने इंविटेशन को कन्फर्म करेंगे। आपको बता दें कि हॉटस्टार स्पेशल्स ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ का प्रसारण एक्सक्लूसिवली डिज्नी+ हॉटस्टार पर हो रहा है, जिसमें न्यू गेम्स के साथ-साथ ऑल टाइम फेवरेट रैपिड फायर फैन्स को उनके पसंदीदा सितारों के करीब लाएगा।

करण चौहरा का शोक ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ सभी प्लेटफॉर्म सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगा। यू.एस. में फैन्स के लिए ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ विशेष रूप से हुलु पर स्ट्रीम होगा। स्ट्रीम हॉटस्टार स्पेशल ‘कॉफी विद करण सीजन 7 हर गुरुवार, रात 12 बजे डिज्नी + हॉटस्टार पर आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here