दिल्लीः आतंकवादियों के लिए अब चेहरा बदलकर चकमा देना मुश्किल होगा। यानी सीधे शब्दों में कहें, तो आतंकवादी अब चेहरा बदलकर सुरक्षा एजेंसियों को चकमा नहीं दे पाएंगे। डीआरडीओ (DRDO) यानी रक्षा एवं अनुसंधान विकास संगठन ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है, जिसकी मदद से भेष बदले हुए इंसान का चेहरा भी पहचाना जा सकेगा। इस सिस्टम का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) दाढ़ी, मूंछ, मास्क, स्कार्फ, टोपी और मंकी कैप जैसी चीजों के पीछे छुपे शख्स को उसकी खराब क्वालिटी की फोटो से भी पहचानने में सक्षम है।
नए सॉफ्टवेयर का नाम एफआरएसडी (FRSD) यानी फेस रिकग्निशन सिस्टम अंडर डिसगाइज है। इसका जिक्र रक्षा मंत्रालय की हालिया रिपोर्ट ‘AI इन डिफेंस’ में किया गया है। सिस्टम का लक्ष्य भेष बदलकर घूमने वाले आतंकवादियों और असामाजिक तत्वों को पकड़ना है।
आपको बता दें एफआरएसडी ऐसे एल्गोरिदम पर काम करता है, जो लो-रिजोल्यूशन सर्विलांस कैमरे के जरिए लोगों की पहचान कर लेता है। इसमें इंसानी आंखों का कोई काम नहीं है। सुरक्षा एजेंसियां अपने डेटाबेस में किसी चेहरे की खोज के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक AI सिस्टम का इस्तेमाल एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, बाजार और भीड़ वाली जगहों पर किया जा सकता है। इससे लाइव वीडियो सर्विलांस हो सकेगा। इसके अलावा सिस्टम को बॉर्डर पॉइंट्स पर भी लगाया जा सकता है।
सरकार का दावा है कि FRSD सिस्टम एक साथ कई कैमरों को सपोर्ट कर सकता है। यह आग, जियो-फेंसिंग, लोगों की गिनती और टक्कर होने का भी पता लगा सकता है। सॉफ्टवेयर खराब लाइट कंडीशंस, चेहरे पर परछाई पड़ने और भीड़भाड़ होने के बावजूद भी व्यक्ति को पहचान सकता है।
इससे पहले डीआरडीओ ‘प्रोजेक्ट सीकर’ नाम का AI सर्विलांस सिस्टम बना चुका है। इसका डेवलपमेंट और तैनाती भारतीय सेना ने ही की है। सिस्टम को इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती है। सीकर सिस्टम को खराब माहौल वाले इलाकों और नागरिकों के रहने वाली जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…